Mobile App: देश में मोबाइल यूजर्स की तादाद के अलावा कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन और इंटरनेट की अच्छी अवेलिबिलिटी ने ऐप्स डाउनलोड करने के चलन को बढ़ा दिया है. दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा आबादी भारत की है और इस लिहाज से यहां करोड़ों लोग मोबाइल में अलग अलग चीजों के एप्लीकेशन डाउनलोड करते हैं. यही वजह है कि भारत एप्लीकेशन्स यानी ऐप्स डाउनलोड करने के मामले में दुनिया में सबसे आगे निकल गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत बना ऐप डाउनलोड का बड़ा बाजार

सेंसर टावर की रिपोर्ट कहती है कि भारत ऐप डाउनलोड का बड़ा बाजार बन चुका है. यहां ऐप गूगल प्ले और ऐप स्टोर्स से डाउनलोड करने की सबसे ज्यादा तादाद है. देश में अप्रैल से जून 2021 के बीच ऐप्स डाउनलोड की संख्या 700 करोड़ के पार चली गई है. बीते दो तिमाहियों के मुकाबले इस तिमाही में इसमें 9% की ग्रोथ दर्ज की गई है.

भारत के बाद ब्राजील और फिर इंडोनेशिया ऐप डाउनलोड करने के मामले में विश्व के टॉप 3 देशों में है. वहीं दूसरी ओर यूएस, चीन और जापान  में एप्पल ऐप स्टोर्ट से ऐप्स डाउनलोड करने में अच्छी खासी ग्रोथ दिखाई दी है.

7.9% की ग्रोथ दर्ज 

भारत से ज्यादा आबादी चीन की है, ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि अगर आबादी ही ऐप डाउनलोड करने के मामले में बड़ी भूमिका निभाती है तो फिर चीन इससे पीछे  क्यों छूट गया. इसका जवाब है कि चीन में गूगल प्ले ही उपलब्ध नहीं है. वहीं भारत में गूगल प्ले साल 2021 के अप्रैल से जून के बीच सबसे ज्यादा डाउनलोड हुआ है. भारत में गूगल प्ले डाउनलोड साल 2020 में मार्च से अप्रैल के बीच 670 करोड़ डाउनलोड था जो बढ़कर 2021 के इसी तिमाही में 723 करोड़ पर जा पहुंचा है. इसमें इयर ऑन इयर बेसिस पर 7.9% की ग्रोथ दर्ज की गई है.

भारत की आबादी की देन ही इसे माना जा रहा है कि एशिया खंड में सबे ज्यादा लूडो किंग डाउनलोड किया गया है. भारत में अकेले इसी क्वार्टर में लूडो किंग 80% डाउनलोड हुआ है. गेमर्स मार्केट में भारत एक तेजी के साथ उभरता हुआ बाजार है. साल 2019 में 35.70 करोड़ गेमर्स थे जो 2021 में 62.80 करोड़ तक जा पहुंचे. इसी तरह लॉकडाउन के कारण शुरू हुए वर्क फ्रोम होम और घर से स्कूलिंग शुरू होने से ऑनलाइन मीटिंग के ऐप्स भी जमकर डाउनलोड हुए हैं. माइक्रोसॉफ्ट और गूगल मीट ऐप्स में क्वार्टर टू क्वार्टर बेसिस पर 119% डाउनलोड की बढ़त दर्ज की गई है.  

Zee Business Hindi Live यहां देखें