पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने मौसम संबंधी पूर्वानुमान (weather forecast) के लिए एक मोबाइल ऐप (Mobile App) की शुरुआत की है. इस ऐप के जरिए शहर के मौसम के पूर्वानुमान और अन्य सूचनाएं मिलेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेशनल क्रॉप्स रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर सेमी-एरिड ट्रॉपिक्स (ICRIST), भारतीय ट्रॉपिकल मौसम विज्ञान संस्थान (IITM), पुणे और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने साथ मिलकर यह ऐप तैयार किया है.

इस अवसर पर डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि मशीनरी-टूल और कंप्यूटर संबंधी संसाधनों को बदलने के लिए भारी निवेश की जरूरत है. कम से कम मौजूदा बजट के दोगुना निवेश की जरूरत है.

 

'मौसम ऐप' गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. इस ऐप के जरिए करीब 200 शहरों के तापमान, नमी के स्तर, हवा की रफ्तार और दिशा सहित मौसम से जुड़ी तमाम जानकारी मिलेंगी. इस पर दिन में आठ बार सूचनाएं भेजी जाएंगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मौसम ऐप देश के करीब 450 शहरों के लिए अगले सात दिनों के मौसम का पुर्वानुमान मुहैया कराएगा. पिछले 24 घंटे की जानकारी भी ऐप पर मौजूद रहेगी. इसमें सभी जिलों के लिए रंग आधारित अलर्ट (लाल, पीला, नारंगी) सिस्टम भी होगा जिसके जरिए खराब मौसम के बारे में लोगों को अलर्ट किया जाएगा.