How to view WhatsApp status secretly: हम जब भी दूसरों का वॉट्सऐप स्टेटस चेक करते हैं तो सीन लिस्ट में आ जाते हैं, लेकिन वॉट्सऐप की कई ऐसी ट्रिक्स हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे. तो चलिए आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताते हैं जिससे आप दूसरों का स्टेटस देख भी लेंगे और उन्हें पता भी नहीं चलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Whatsapp Web को एक्सेस करें

क्या आपको पता है की वॉट्सऐप वेब को सीक्रेट तरीके से एक्सेस किया जा सकता है, जो लोग लैपटॉप में वॉट्सऐप चलाते हैं वो सीक्रेट टैब से वेब में वॉट्सऐप लॉग-इन कर सकते हैं. ऐसे आप अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट के किसी भी स्टेटस को देख सकते है. बस इन स्टेप्स को फॉलो कर लीजिए- लैपटॉप या पीसी पर Chrome Browser खोलें और फिर Icoginito टैब पर जाएं. अब वहां www.whatsapp.com की साइट ओपन करें और स्क्रिन को लिंक करने के लिए स्टेप्स को फॉलो कर लें. लॉगइन होने के बाद नेट को बंद कर दें और स्टेटस को ऑफलाइन मोड में देख लें.

 

Read Receipt को बंद कर दें

रीड रिसीट्स से आप बिना किसी को पता चले मैसेज पढ़ सकते हैं और अगर आप Android और IOS यूजर्स है तो आपके वॉट्सऐप पर रीड रिसीट्स को बंद करने की सुविधा दी गई होगी. इस फीचर को इनेबल करने से अगर आप किसी के ‘Whatsapp Status’ को देखते हैं तो आपका नाम उनकी सीन हिस्ट्री में नहीं आएगा. इसे ऐनेबल करने के लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे- सबसे पहले वॉट्सऐप की सेटिंग्स ओपन करें, इसके बाद प्राइवेसी पर टैप करके ‘रीड रिसीट’ के ऑप्शन के लिए स्क्रॉल करें और नीचे दिए टॉगल को ऑन कर दें. 

File Manager से चेक करें

आप अपने फोन के फाइल मैनेजर में वॉट्सऐप फाइल्स को चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको इंटरनल स्टोरेज पर जाकर वॉट्सऐप के media/status पर क्लिक करना है और बस इसके बाद वॉट्सऐप स्टेटस शो होने लगेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें