कई स्मार्टफोन इन दिनों डुअल सिम सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे यूजर्स के लिए काम करना बहुत सुविधाजनक हो जाता हैं. हालाँकि, ऐसे ऐप हैं जो आपको एक साथ दोनों फोन नंबरों का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देते हैं जैसे  वॉट्सऐप (WhatsApp). यूजर एक समय में एक डिवाइस पर वॉट्सऐप पर एक नंबर को रजिस्टर और इस्तेमाल कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआत से ही वॉट्सऐप का इस्तेमाल स्मार्टफोन पर एक ही ऐप के रूप में किया जाता था, लेकिन समय के साथ कई फोन शुरू हो गए, जिसमें ऐप क्लोन या वर्क प्रोफाइल जैसे बिल्ट-इन फीचर शामिल थे, जिससे आपको एक ही डिवाइस पर ऐप के दो वर्जन मिल सकते हैं.

इसलिए अगप आपके फोन में ऐप क्लोन या वर्क प्रोफाइल का ऑप्शन है, तो आप आसानी से ऐप के लिए दो अलग-अलग फोन नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्मार्टफोन पर ऐसे करें ऐप क्लोनिंग

कई स्मार्टफ़ोन एक इन-बिल्ट फ़ीचर के साथ आते हैं जो यूजर्स को एक ही मैसेजिंग ऐप पर दो अलग-अलग अकाउंट देता है. यह पूरी तरह से फोन ब्रांड, मॉडल और उस पर चलने वाले सॉफ़्टवेयर के संस्करण पर निर्भर करता है. अगर आपके स्मार्टफोन में पहले से ही यह ऑप्शन है, तो एक ही फोन से वॉट्सऐप पर दो नंबर का इस्तेमाल करने का यह सबसे आसान और सबसे सुविधाजनक तरीका है.

कुछ स्मार्टफोन इस फीचर का स्पोर्ट करते हैं

Samsung

यदि आप वन UI के साथ सैमसंग स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो डिवाइस पूछ सकता है कि क्या आप ऐप इंस्टॉल करते समय Secondary वॉट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल करना चाहते थे. यदि आपने पहले ऐसा नहीं किया था, तो आप इसे अभी कर सकते हैं. सेटिंग पर जाएं, 'Advanced Features' पर और फिर 'Dual Messenger' पर क्लिक करें.

यहां आप यह चुन सकेंगे कि आप किस ऐप को क्लोन करना चाहते हैं और क्लोन किए गए ऐप लॉन्चर पर बैज के साथ दिखाई देंगे.  सैमसंग आपको दो एप्स के लिए दो अलग-अलग कॉन्टैक्ट लिस्ट को बनाए रखने की सुविधा देता है.

One Plus

वनप्लस के ऑक्सीजन ओएस का ऑप्शन भी है. 'सेटिंग' पर जाएं, 'ऐप्स' पर क्लिक करें और फिर 'Parallel Apps'पर जाएं.  क्लोन किए गए ऐप की पहचान Orange Badge से होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Whatsapp Business

अब, यदि आपके स्मार्टफोन में ऐप क्लोन ऑप्शन नहीं है, तो वॉट्सऐप फॉर बिजनेस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लगभग सभी एंड्रॉइड और आईओएस फोन पर काम करता है.