आप स्मार्टफोन के बिना भी प्लेस्टोर के मोबाइल एप्लीकेशन कंप्यूटर पर चलाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगा लेकिन एंड्रॉयड इमुलेटर की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं. इसमें ना सिर्फ व्हाट्सऐप बल्कि अन्य कई सारे  एंड्रॉयड ऐप्स और गेम्स आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर ही एक्सेस कर पाएंगे.  आपको ये प्रक्रिया सुनकर आपको जटिल लग सकती है लेकिन ये बेहद आसान है. बस इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर पर कुछ खाली स्पेस की जरूरत होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

इस सॉफ्टवेयर को करें इंस्टॉल

गूगल पर आपको Andy Android emulator या फिर Bluestacks emulator के नाम से सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे. इसके बाद आपको बस इन्हें इंस्टॉल करके खुद को रजिस्टर करना होगा. फिर इसके बाद आप बिना स्मार्टफोन भी इन मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे. जानिए क्या हैं वो स्टेप्स?

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

1. Bluestacks emulator गूगल पर सर्च करें, पहली लिंक पर क्लिक करें.

2. होम पेज खुलते ही download bluestacks का ऑप्शन आपको दिखेगा. इस पर क्लिक करते ही डाउनलोड शुरू हो जाएगा.

3. यह फाइल .exe फॉर्मेट में डाउनलोड होगी, इसे क्लिक करके ओपन करें.

4. Bluestacks installer के नाम से एक विंडो खुलेगी, यहाँ "yes" पर क्लिक कर इसे रन करें.

5. नई विंडो खुलेगी जहां आपको "install now" का ऑप्शन दिख जायेगा. इस पर क्लिक करें.

6. कुछ ही समय में इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसे पूरा होने दें, किसी भी और बटन पर क्लिक ना करें.

7. अब नई विंडो खुलते ही यहां आपको "starting bluestacks" लिखा दिखाई देगा, इस विंडो को लोड होने दें.

8. प्रोसेस पूरा होते ही सॉफ्टवेयर ओपन हो जायेगा जहां आपको Google playstore का आइकन दिख जाएगा.

9. यहां से आप अपने पसंदीदा एप्लीकेशन और गेम्स जैसे की व्हाट्सऐप आदि डाउनलोड कर सकते हैं.