अगर आपको अपने WhatsApp अकाउंट की गतिविधि सामान्य नहीं लग रहीं, तो हो सकता है कि कोई और आपके अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा हो. आजकल चोरों ने घर-घर जाकर चोरी करने की जगह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. आए दिन हैकर्स नए-नए तरीकों से यूजर्स को टारगेट करते रहते हैं. ऐसे में वॉट्सऐप  भी आपको कुछ फीचर ऐसे देता है जिनके उपयोग से आप ये पता लगा सकते हैं कि कहीं कोई आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है. अगर ऐसा है तो इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है. 

WhatsApp Activity करें चेक 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले आपको अपने WhatsApp अकाउंट की एक्टिविट चेक करना चाहिए. कॉल की हिस्ट्री आदि चेक करें. हाल ही में कोई ऐसा कॉल तो नहीं जिसकी जानकारी आपको न हो.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

Contact Info को जांचे 

आपको अपने कॉन्टैक्ट इनफॉर्मेशन  की जांच भी करना चाहिए. कई बार हैकर्स आपके अकाउंट को हैक करने के बाद कॉन्टैक्ट में बदलाव करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में अगर आपको कोई बदलाव नजर आता है तो मुमकिन है कि आपके खाते का एक्सेस किसी और के पास भी हो.

WhatsApp Web/Linked Device में जाकर करें चेक 

WhatsApp में आपको Linked Device नाम से एक ऑप्शन दिया जाता है. जहां जाकर यूजर आसानी से चेक कर सकते हैं कि कहीं कोई अनचाहा डिवाइस उनके अकाउंट से लिंक तो नहीं है. अगर आपको ऐसा कोई अकाउंट नजर आता है तो उसे तुरंत अनलिंक कर दें.

Two-Factor Authentication

WhatsApp द्वारा ही सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा भी दी जाती है. इसको ऑन करने के बाद जब भी आप नए डिवाइस में whatsapp लॉग इन करेंगे तो आपसे ये पिन मांगा जाएगा. इस पिन नंबर के सेटअप से आपका अकाउंट सुरक्षित हो जाएगा.