झंझट खत्म! पुराने फोन से नए फोन में आसानी से हो जाएंगी WhatsApp की Chat Transfer, ऐसे करेगा काम
WhatsApp New Update, Chat History Transfer: वॉट्सऐप यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए फीचर्स पर टेस्टिंग करता है. ताजा लीक्स के मुताबिक मैसेजिंग ऐप चैट हिस्ट्री ट्रांसफर पर काम कर रहा है. जानिए कैसे काम करेगा ये फीचर.
WhatsApp New Update, Chat History Transfer: वॉट्सऐप कई नए फीचर्स के जरिए अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करता है. कई फीचर रोलआउट हो चुके हैं तो कई पर टेस्टिंग चल रही है. अब नई लीक्स के मुताबिक वॉट्सऐप ने हाल ही में अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए बीटा वर्जन 2.24.13.6 को जारी किया है. इस नए अपडेट में एक नया चैट ट्रांसफर फीचर शामिल है. इससे पहले, वॉट्सऐप बीटा 2.23.9.19 अपडेट में ऐसा ही एक फीचर देखा जा चुका है.
WhatsApp New Update, Chat History Transfer: चैट हिस्ट्री को आसानी से ट्रांसफर करने में करेगा मदद
Wabetainfo के मुताबिक पुराने फोन से चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने का फीचर पर काम चल रहा है और यह ऐप के भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होगा.गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नए वॉट्सऐप बीटा 2.24.13.6 अपडेट के जरिए पता चला है कि वॉट्सऐप पुराने फोन से चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने के फीचर पर काम कर रहा है. यह नया फीचर यूजर्स को उनके पुराने डिवाइस से नए डिवाइस पर चैट हिस्ट्री को आसानी से ट्रांसफर करने में मदद करेगा, जिससे उनके डेटा को सुरक्षित और संरक्षित रखा जा सकेगा.
WhatsApp New Update, Chat History Transfer: गूगल ड्राइव की नहीं होगी जरूरत
वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से बस ऐप सेटिंग्स में क्यूआर कोड को स्कैन करके अपनी चैट हिस्ट्री को एक एंड्रॉइड डिवाइस से दूसरे पर ट्रांसफर कर सकते हैं. यह नया अपडेट मैन्युअल बैकअप की जरूरत को खत्म करता है. फिलहाल, वॉट्सऐप iOS और एंड्रॉइड डिवाइसों के बीच चैट हिस्ट्री माइग्रेशन को सपोर्ट करता है, लेकिन इसके लिए यूजर्स को एक अलग सेक्शन में जाना पड़ता है और एक फिजिकल केबल का इस्तेमाल करना पड़ता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गौरतलब है कि वॉट्सऐप बीटा 2.23.9.19 अपडेट में देखा था कि मैसेजिंग ऐप एक चैट ट्रांसफर फीचर पेश कर रहा है, जो गूगल ड्राइव का इस्तेमाल किए बिना काम करता है. आपको बता दें कि पुराने एंड्रॉइड वर्जन ये माइग्रेशन फीचर को सपोर्ट नहीं करता हैं, जिससे यह सुविधा केवल नए एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले यूजर्स के लिए सीमित हो जाती है.
05:18 PM IST