Whatsapp Feature: किसी व्यक्ति तक पहुंचने के लिए व्हाट्सएप अब एक सबसे आसान जरिया है. लोग ज्यादातर अब कॉल की जगह व्हाट्सएप पर मैसेज करना सहूलियत मानते हैं. ऐसे में हो सकता है कि आप Whatsapp notification से परेशान हो जाते हों. आप बेशक व्हाट्सएप ना हटाना चाहते हों पर बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन कम करना चाहते हों. या फिर आप नहीं चाहते हों की बार-बार आने वाले मैसेज के पॉप-अप कोई और देख पाए. फोन में कुछ सेटिंग के बदलाव से ऐसा बेहद ही आसानी से किया जा सकता है. इसके लिए आपको whatsapp डिलीट या disable नहीं करना होगा.

ऐसे बदलें सेटिंग्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. फोन की setting में जाएं.

2. whatsapp ऐप का ऑप्शन सिलेक्ट करें.

3. यहां आप अपनी जरूरत के हिसाब से या तो इन नोटीफिकेशन को पूरी तरह से बंद कर सकते हैं, या फिर चाहें तो अनलॉक स्क्रीन पर ही आपको ये पॉप अप दिखाई दें ऐसी सेटिंग कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके लॉक फोन में whatsapp का कोई भी नोटीफिकेशन दिखाई नहीं देगा.

4. आप यहां ये भी चुनाव कर सकते हैं कि आपको किस प्रकार के नोटीफिकेशन  नहीं चाहिए. जैसे कि call notifications, critical app alerts. आदि.

5. आप चाहें तो पॉप-अप को भी बंद कर सकते हैं. ऐसा करने से नोटीफिकेशन तो फोन में आएगा लेकिन स्क्रीन पर अलग से आपको फ्लैश होता नहीं दिखेगा. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

आईफोन यूजर भी ऐसा कर सकते हैं

1. whatsapp ओपन कर लें.

2. whatsapp की settings में जाएं.

3. यहां आपको notification का ऑप्शन देखने मिलेगा इसे सिलेक्ट करें.

4. यहां पर आपको Show Preview Option को disable कर देना है.

ऐसा करने के बाद आपको मैसेज का notification शो नहीं होगा. अब आप जब अलग से जाकर ऐप ओपन करेंगे तभी आपको मैसेज दिखाई देंगे.