How To Get Rid of Fake And Spam Calls: Spam Calls से लोग कितना परेशान हो गए ये तो सभी जान चुके हैं. दरअसल इन दिनों फर्जी कॉल्स-मैसेज (Fake Calls-Messages) काफी आ रहे हैं. कुछ लोगों के पास पैसे ट्रांसफर के लिए कॉल आ रही है तो कुछ के पास OTP शेयर करने के लिए. अगर आ Spam Calls से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जिसे फॉलो करने के बाद आपके पास कॉल नहीं आएंगी. 

कैसे लगाएं Spam Calls पर रोक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पैम कॉल्स से इन दिनों लोग काफी परेशान हो गए हैं, ऑफिस, कॉलेज या किसी भी समय किसी भी अननोन नंबर से कॉल आ जाती हैं. ये कॉल इतनी ज्यादा खतरनाक हो जाती हैं, जिससे खतरा रहता है आपके फोन में स्कैम होने का. इससे बचने के लिए आप इस पर रोक लगा सकते हैं, जिसके लिए फोन में कुछ सेटिंग्स करनी होंगी. 

यूजर्स को इसके लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप अपने फोन में मौजूद सेटिंग्स में बदलाव करके भी इन कॉल्स पर ब्रेक लगा सकते हैं. 

 

फर्जी कॉल्स पर ब्रेक लगाने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस

  • सबसे पहले मोबाइल फोन की सेटिंग्स में जाएं.
  • वहां पर आपको Call की सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा. 
  • अब Caller ID & Protection पर क्लिक कर दें. 

इस ऑप्शन को एनेबल करने के बाद आपके पास आने वाली स्पैम कॉल्स (Spam Calls) ऑटोमैटिकली ब्लॉक हो जाएंगी. ये सेटिंग हर फोन में अलग-अलग तरह से दिखाई देती है. जैसे की Caller ID & Spam Protection के लिए यूजर्स को दो ऑप्शन मिलते हैं. Block All Spam & Scam Calls और दूसरा Only Block High Risk Scam. यूजर्स अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. नीचे दिए गए इन सभी ऑप्शंस पर क्लिक करके आपके पास फर्जी कॉल-मैसेज आने बंद हो जाएंगे.

  • OnePlus फोन की सेटिंग्स में जाकर Caller ID & Spam के टॉगल को ऑन कर दें
  • Samsung के फोन में भी दिखेगा Caller ID & Spam Protection का ऑप्शन, उसे भी ऑन कर दें.
  • Apple के फोन में ऑन करें Silence Unknown Callers.