JioFiber free for one year: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपनी जियो (Jio) ब्रॉडबैंड सेवा को JioFiber नाम से अधिक से अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. ज्यादातर ग्राहकों को खुद के साथ जोड़ने के लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio) कई आकर्षक ऑफर देता रहता है. रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने नए ग्राहकों को एक महीने की मुफ्त JioFiber सेवा दे रहा है. इसके साथ ही वह कुछ ऐसे तरीकों के बारे में भी यूजर्स को जानकारी दे रहा जिससे लोग इस सेवा को एक साल तक फ्री में यूज कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप JioFiber  ब्रॉडबैंड से केवल डेटा लेते हैं तो रिलायंस जियो (Reliance Jio) आपसे 1500 रुपये का चार्ज मांगती है. हालांकि, यह अमाउंट रिफंडेबल होती है. इसके तहत आपको 150mbps की स्पीड, नो डेटा लिमिट, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और वाईफाई ONT मोडेम दिया जाता है. वहीं अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन के साथ यह प्लान लेते हैं तो इसके लिए आपको 2500 रुपये देने होंगे, यह राशि भी रिफंडेबल होगी. 

12 महीनों के लिए फ्री में JioFiber सर्विस पाने के लिए करना होगा यह काम

इस प्लान के तहत आपको डिज्नी+ हॉटस्टार, Sony LIV, Zee5 सहित 13 OTT प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन दिए जाते हैं. प्रमोशनल ऑफर के तहत नए ग्राहकों को JioFiber एक महीने की सर्विस फ्री में दे रही है. वहीं अगर कोई अपने दोस्त, फैमिली मेंबर या किसी अन्य यूजर्स को JioFiber से जोड़ता है तो रेफरेंस देने वाले उपयोगकर्ता को भी कंपनी एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रदान करती है. ऐसे में अगर आप 12 दोस्तों या परिवार वालों को इसे खरीदने के लिए रेफर करते हैं तो आपको एक साल तक यह सर्विस फ्री मिल जाती है. 

कंपनियों के बीच बढ़ती ही जा रही कंपटीशन

हर दिन के साथ कंपनियों के बीच कंपटीशन बढ़ती ही जा रही है. कम पैसों में ज्यादा डाटा देने के लुभावने ऑफर अधिकतर कंपनियां लेकर मार्केट में घूम रही है. लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसी कंपनियां रही हैं जिन्होंने लोगों का भरोसा जीतने में कामयाबी हासिल की है.  JioFiber ने बहुत कम समय में ही अच्छे-खासे ग्राहकों की संख्या को अपने साथ जोड़ लिया है. अब कंपनी का लक्ष्य आने वाले दिनों में इस संख्या को और विस्तार रूप देने का है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें