लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से यूट्यूब (YouTube) पर यूजर्स की संख्या बढ़ गई है. यूट्यूब का इस्तेमाल करते समय यूजर्स को एक समस्या होती है. वो है वीडियों देखते समय आने वाले ऐड्स. लेकिन, इस समस्या का हल भी निकाला जा सकता है. बता दें, यूजर्स यूट्यूब प्रीमियम (YouTube Premium) का इस्तेमाल करके ऐड्स से छुटकारा पा सकते हैं. साथ ही यूजर्स प्रीमियम मेंबरशिप की मदद से और दूसरें फीचर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूट्यूब प्रीमियम में यूजर्स को कई फायदें मिलतें हैं. इसकी मदद से यूजर्स यूट्यूब पर बैकग्राउंड में वीडियो चला सकते हैं. ऑडियो प्ले मोड चुन सकते हैं और कई प्रीमियम प्रोग्राम देख सकते हैं. सभी यूट्यूब यूजर्स के लिए अच्छी खबर ये है कि जो भी यूट्यूब प्रीमियम (YouTube Premium) सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं, तो कंपनी 30 दिनों का ट्रायल दे रही है. साथ ही जो यूजर्स फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर हैं वे 6 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए यूजर को सिर्फ 150 फ्लिपकार्ट प्लस सुपर क्वाइन खर्च करने होंगे.

कैसे मिलेगा YouTube Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन

सबसे पहले फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाना होगा. अपने मोबाइल ऐप से भी इसका एक्सेस ले सकते हैं. यहां अपनी Flipkart Plus ID से लॉगइन करना होगा. जहां Flipkart Zone का ऑप्शन मिलेगा. यहां पहुंचने के बाद Claim Exclusive Reward के सेक्शन पर जाना होगा. यहां यूट्यूब प्रीमियम का रिवॉर्ड एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स सेक्शन में मिलेगा. यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 150 सुपर क्वाइन खर्च करने होंगे. एक बार इस ऑफर को चुनने के बाद आपको एक वाउचर मिलेगा. इस वाउचर का इस्तेमाल कर फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 6 महीने के प्राप्त कर सकते हैं. ध्यान रहें कि यह ऑफर सिर्फ उन लोगों के लिए ही काम करेगा, जिन्होंने यूट्यूब प्रीमिमय का पहले इस्तेमाल न किया हो. या फिर इसके ट्रायल का इस्तेमाल नहीं किया होगा.

यूट्यूब प्रीमियम फ्री सब्सक्रिप्शन पेज पर जाना होगा. यहां अपना वाउचर कोड डालना होगा. कोड डालने के बाद आपको यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा. उस वक्त ‘Try it Free’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इन बातों का रखें ध्यान

ध्यान रहें कि फोर्म टेस्ट अमाउंट के तौर पर 150 रुपए चार्ज करेगी. पेमेंट करने के बाद 6 महीने के लिए फ्री यूट्यूब का लाभ उठा सकेंगे. बता दें कि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यूजर्स  को डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जानकारी देनी होगी. यह सुविधा सिर्फ MasterCard और Visa cards पर ही मिलेगी. अगर 6 महीने के बाद भी यूट्यूब की प्रीमियम सेवा का इस्तेमाल करते रहें, तो आपके कार्ड से आगे का भुगतान होता रहेगा.