How to delete Threads Account: मेटा ने कुछ महीने पहले ट्विटर यानी X के राइवल ऐप को टक्कर देने के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया था. इस ऐप का नाम Threads ऐप है. ये सीधा इंस्टाग्राम प्रोफाइल से लिंक्ड है. यानी आप अगर इसे डिलीट करने की कोशिश करेंगे, तो ऑटोमेटिकली इंस्टाग्राम प्रोफाइल डिलीट हो जाएगी. लेकिन मेटा ने इसका भी सॉल्यूशन निकाल लिया है. मेटा ने अनाउंस कर बताया कि दिसंबर तक यूजर्स को थ्रेड्स अकाउंट को डीएक्टिवेट करने की बजाय अब डिलीट करने का ऑप्शन मिलेगा. ऐसा करने के बाद इंस्टाग्राम प्रोफाइल डिलीट नहीं होगी. आइए जानते हैं कैसे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेटा दिसंबर तक थ्रेड्स यूजरों को उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को डिलीट किए बिना अपना अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन देने की तैयारी कर रहा है. फिलहाल यूजरों के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट किए बिना थ्रेड्स अकाउंट को डिलीट करने का कोई तरीका नहीं है. 'टेकक्रंच डिसरप्ट' इवेंट में, थ्रेड्स के लिए मेटा के मुख्य गोपनीयता अधिकारी मिशेल प्रोटी ने कहा कि सोशल नेटवर्क "अकाउंट को वास्तव में डिलीट करने की सर्विस दिसंबर तक लॉन्च करने पर थ्रेड्स काम कर रहा है".

मेटा के लिए बड़ा टास्क है

उन्‍होंने कहा, “तकनीकी रूप से, आपके समग्र इंस्टाग्राम अकाउंट को गेट से हटाए बिना एक अलग थ्रेड्स अकाउंट को हटाने की परमीशन देना बहुत बड़ा टास्क है.” मेटा ने "यह सुनिश्चित करने पर ज्यादा जोर दिया कि यूजर अभी भी सभी पर्सनल डीटेल को हाइड करने के लिए अकाउंट को एनएक्टिव करके, इसे निजी पर सेट करके या व्यक्तिगत थ्रेड्स को हटाकर ऐसा कर सकता है". सोशल नेटवर्किंग कंपनी थ्रेड्स को "फेडिवर्स" के साथ एकीकृत करने पर भी काम कर रही है.

इनसाइडर इंटेलिजेंस की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2023 के आखिरी तक अमेरिका में थ्रेड्स के 2.37 करोड़ सक्रिय मासिक यूजर होंगे. इसके विपरीत, साल के अंत तक फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर क्रमश: 17.79 करोड़, 13.52 करोड़ और 10.23 करोड़ अमेरिकी सक्रिय मासिक यूजर हो सकते हैं. एलन मस्क के एक्स के 2023 के अंत तक अमेरिका में 5.61 करोड़ सक्रिय मासिक यूजर होने का अनुमान है.

इस बीच, थ्रेड्स ने एक सुविधा जोड़ी है जो यूजरों को अपने मोबाइल ऐप पर लॉग आउट किए बिना कई अकाउंट के बीच स्विच करने देगी. यह सुविधा यूजरों के लिए कार्य और व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल के बीच स्विच करना आसान बना देगी.

Twitter का Rival App है Threads

Meta ने हाल ही में Threads App को लॉन्च किया है. ये ट्विटर का Rival App है. इसे खास ट्विटर को टक्कर देने के लिए उतारा है. 

Threads अकाउंट को ऐसे करें Deactivate- देखें वीडियो

Threads App को Deactivate करने के लिए आपको Profile के टॉप राइट कॉर्नर पर क्लिक करना है. अब अकाउंट पर क्लिक करें. वहां Deactivate Profile का ऑप्शन नजर आएगा. उस पर क्लिक कर दें. आपकी प्रोफाइल डिएक्टिवेट हो जाएगी.