Google Pay Account: मौजूदा समय में डिजिटल ट्रांजैक्शन का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि ज्यादातर लोग अब इसकी का सहारा लेने लगे. इंटरनेट का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ा है, जिसके चलते सब्जी-फलों की दुकान पर भी ऑनलाइन पेमेंट का प्राथमिकता दी जाने लगी है. हालांकि इन ट्रांजैक्शन (Online Transactions) के लिए आपके स्मार्टफोन मे डिजिटल पेमेंट ऐप जरूर होनी चाहिए. यानी कि ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपके पास गूगल पे, फोन पे या दूसरे पेमेंट ऐप्स जरूर होने चाहिए. लेकिन अगर आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो इन अकाउंट्स को ब्लॉक या डिलीट करना जरूरी है. ऐसा नहीं किया तो आपका पैसा गलत हाथों में जा सकता है. 

Gpay जैसे अकाउंट्स ब्लॉक करना जरूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैसे तो पेमेंट बेस्ड कंपनियां यूजर्स के लिए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी ब्लैकेंट ऑफर करती है. लेकिन फिर भी फोन खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में ऐसे अकाउंट्स को डिलीट कर देना जरूरी है. आइए जानते हैं कि इन पेमेंट्स अकाउंट को आप कैसे बंद कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैसे करे अपना गूगल पे अकाउंट बंद

अगर आपका एंड्रॉयड फोन खो गया है तो आपको सबसे पहले अपने दूसरे फोन से 18004190157 पर डायल करना होगा. इसके बाद Other Issues के ऑप्शन को चुनना होगा. इसके बाद आपका नंबर कस्मटर केयर एजेंट से कनेक्ट हो जाएगा, जो आपका अकाउंट डिलीट करने में मदद करेगा. 

दूसरा ऑप्शन भी कर सकते हैं ट्राई

इसके अलावा आप दूसरे तरीके को भी अपना सकते हैं. इसके लिए आपको android.com/find को अपने गूगल पर खोलना होगा और अपने गूगल अकाउंट में साइन इन करना होगा. Google Find My Device में आपको Play Sound, Secure Device और Erase Device के ऑप्शन्स दिखेंगे. यहां आपको Erase Device को क्लिक करना होगा. ऐसा करने के बाद आपका सारा डाटा रिमोटली डिलीट हो जाएगा.