How do I permanently delete a thread account: Meta ने ट्विटर से भाग रहे यूजर्स के लिए हाल ही में बिना देरी किया Rival App Threads को लॉन्च कर दिया था. इसके लॉन्च होते ही इसे बड़ी ही तेजी के साथ लोगों ने डाउनलोड किया. लेकिन इसने ट्विटर वाली फील नहीं दी, तो लोगों ने इस पर Memes बनाने शुरू कर दिए और वापस ट्विटर की ओर भागने लगे. अब समस्या ये है कि आप भाग तो जाएंगे, लेकिन Threads Account डिलीट नहीं कर पाएंगे. क्योंकि अगर थ्रेड्स अकाउंट डिलीट किया तो Instagram अकाउंट भी डिलीट हो जाएगा. लेकिन हमने इस समस्या का हल निकाल लिया है. अगर आप भी Threads App का अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए ऑप्शन को फॉलो कर सकते हैं. 

Twitter का Rival App है Threads

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Meta ने हाल ही में Threads App को लॉन्च किया है. ये ट्विटर का Rival App है. इसे खास ट्विटर को टक्कर देने के लिए उतारा है. 

100 Million से ज्यादा लोगों ने किया डाउनलोड

जैसे ही ये ऐप लॉन्च हुआ...कुछ ही घंटो में यूजर्स के बीच Hit हो गया. एक हफ्ते के अंदर 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ने इसे डाउनलोड किया. जिसके बाद ये सबसे तेजी के साथ लॉन्च होने वाला ऐप बन गया. 

Threads अकाउंट को ऐसे करें Deactivate- देखें वीडियो

Twitter ने घटा दी View Limit

बात ऐसी है कि जब Twitter ने अपनी View Limit को घटा दिया, तभी से ट्विटर यूजर्स Twitter से भागने लगे. अब ऐसे में वो एक ऐसा ऐप ढूंढने लगे, जो ट्विटर की तरह काम करता हो. इस मौके का फायदा उठाया Meta ने और तुरंत नया ऐप लॉन्च कर दिया. 

Threads App पर नहीं मिला Twitter वाला फील

लेकिन...ऐप तो आ गया...लोगों ने यूज भी किया. पर मजा नहीं आया...Threads App पर काफी Memes बन रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे Copy Paste बताया, तो कुछ ने  Boring...वहीं कुछ लोगों ने इसे छोड़ ट्विटर का रास्ता अपना लिया…. 

अब बात ये है कि अगर आप Threads से अकाउंट को Remove करना चाहते हैं, तो कैसे करें. क्योंकि अगर आपने Threads से अकाउंट डिलीट किया तो Instagram अकाउंट भी डिलीट हो जाएगा. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी स्टेप्स बताते हैं, जिसे फॉलो कर आप Threads App Deactivate कर सकते हैं. 

Steps to Deactivate Threads Account

Threads App को Deactivate करने के लिए आपको Profile के टॉप राइट कॉर्नर पर क्लिक करना है। अब अकाउंट पर क्लिक करें. वहां Deactivate Profile का ऑप्शन नजर आएगा. उस पर क्लिक कर दें. आपकी प्रोफाइल डिएक्टिवेट हो जाएगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें