YouTube पर काफी लोगों को अपने चैनल अकाउंट के नाम में बदलाव करने में दिक्कत होती थी. इसके लिए क्रिएटर्स को गूगल अकाउंट की कई सर्विस जैसे Gmail को दोबारा से क्रिएट करना पड़ता था. लेकिए अब ऐसी दिक्कत नहीं आएगी. यूट्यूब ने बीते महीने ही अपने क्रिएटर की कम्युनिटी के लिए एक जरूरी अपडेट जारी किया था. इस अपडेट के तहत किसी को भी अब गूगल अकाउंट को  छेड़ना की जरूरत नहीं पड़ेगी.  किए बिना अपने यूट्यूब चैनल का नाम और प्रोफाइल बदल सकते हैं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब क्रिएटरों की चिंता का समाधान निकल गया है. अब आसानी से अपने YouTube Channel का मन चाहा नाम रख, प्रोफाइल में बदलाव कर सकते हैं. बता दें नाम बदलना इतना आसान नहीं है, इसका काफी लंबा और कठिन प्रोसेस है, जो हम आपको बताने जा रहे हैं. 

वेरीफाईड बैज खोने का होगा लॉस

दरअसल जब आप अपना YouTube अपडेट करेंगे, तो आपको एक अलर्ट आएगा. जिन लोगों को चैनल वेरीफाईड है, इस अलर्ट में उन्हें चैनल के वेरीफाईज बैज को हटाने का मैसेज आएगा. अच्छी बात ये है कि दोबारा आवेदन करने का मौका मिलेगा, जिसके बाद फिर से वेरीफाईड बैज (Verified Badge) मिल जाएगा. 

स्मार्टफोन में ऐसे बदले नाम

यूट्यूब चैनल का नाम बदलने के लिए क्रिएटर्स के पास 2 तरीकें हैं. स्मार्टफोन हो चाहे कोई दूसरी डिवाइस यूट्यूब चैनल का नाम बदल सकते हैं. स्मार्टफोन्स से बदलने के लिए उसमें यूट्यूब ओपन करें, प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें, जिसके बाद चैनल में जाकर Edit Channel का ऑप्शन दिखाई देगा.  अब आप अपना नाम एडिट कर सकते हैं. चेंज करने के बाद OK करें और सेव कर लें. 

PC में ऐसे करें चेंजेस

सबसे पहले यूजर्स को YouTube Studio PC में ओपन करना होगा, उसमें अकाउंट लॉग इन करें. इसके बाद लेफ्ट मेन्यू में Customisation पर क्लिक करें, फिर Basic Info सिलेक्ट करें. अब Edit to modify या फिर Add a New Channel Name पर क्लिक करें. किए गए बदलवों को सेव करने के लिए Publish बटन पर क्लिक करें. प्रोफाइल फोटो को अपडेट करने के लिए Customisation को सिलेक्ट कर लें. फिर Branding में जाकर एक नई इमेज अपलोड करें और बदलाव सेव करने के लिए Publish बटन पर क्लिक कर दें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें