अधिकांश लोग मैसेंजर ऐप के तौर पर व्हाट्सऐप का यूज करते हैं. आपको पता है कि इसमें आपको मोबाइल नंबर जुड़ा होता है. लेकिन कई बार कुछ कारणों से कई यूजर बिना व्हाट्सऐप एक्सेस को लूज किए बिना अपना व्हाट्सऐप मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं. यह बेहद आसान प्रक्रिया है. आप काफी आसानी से अपना मोबाइल नंबर स्विच कर सकते हैं. हां, इस बात का ध्यान जरूर रखें कि पहले व्हाट्सऐप का बैक अप लेना न भूलें. ऐसा न करने पर आपके पुराने व्हाट्सऐप टेक्स्ट दोबारा नहीं मिल पाएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनाएं ये प्रक्रिया

अगर आप नंबर बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको व्हाट्सऐप चैट हिस्ट्री को नए नंबर पर लाने के लिए इसका बैक अप लेना होता है. अगर आपके पास नया फोन नंबर और फोन है तो आप सबसे पहले इसका बैकअप ले लें.

  • इसके लिए व्हाट्सऐप की Settings में जाएं. यहां chats में जाकर टैप करें. 
  • अब chat backup पर टैप करें. फिर बैकअप पर टैप करें. 
  • अब नए नंबर का एक्टिवेटेड सिमकार्ड (SIM Card) अपने मोबाइल फोन में डालें. 
  • यहां ध्यान रखें कि आपका नया नंबर एक्टिव हो और एसएमएस रिसीव कर रहा हो. 
  • अब व्हाट्सऐप खोलें. अब यहां Settings में जाएं. अब यहां अकाउंट सलेक्ट करना होता है.
  • फिर यहां change number ऑप्शन को सलेक्ट करें. इसके बाद NEXT पर टैप करें. 
  • अब यहां पुराना मोबाइल नंबर और नया मोबाइल नंबर डालें. फिर NEXT पर टैप करें. 
  • अब यहां आपको notify contacts को टैप करना होगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

  • इसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन- all contacts, contacts i here chat with और custom दिखेंगे. 
  • अपनी मर्जी के मुताबिक कोई ऑप्शन चेक करें और Done पर टैप करें. 
  • ऐसा करने पर आपके ग्रुप्स को नंबर चेंज होने की सूचना खुद ही पहुंच जाएगी. 
  • इसके बाद वेरिफाई होने के बाद आपका पुराना मोबाइल नंबर व्हाट्सऐप से डिलीट हो जाएगा और नया नंबर ऐड हो जाएगा.