Tech Tip: सभी कंपनी वेब साईट के साथ -साथ फास्ट एक्सेस के लिए Application भी लॉन्च करते हैं. इनसे आपका कम जल्दी तो होता है लेकिन ये आपके फोन का स्टोरेज भी घेरते हैं. कुछ समय बाद ऐप (app) की स्पीड कम होने लगती है. बार-बार क्लोज और री-ओपन के जरिए आप इसे ठीक करने की कोशिश करते हैं. लेकिन समस्या बनी रहती है. अपने फोन की कुछ सेटिंग के द्वारा आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं. पर इसके लिए पहले आपको पता होना जरूरी है, कि कहीं समस्या आपके इंटरनेट के साथ तो नहीं.

ऐसे पता करें इंटरनेट की दिक्कत तो नहीं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई बार ऐप (App) के इंटरफेस हैवी होने के कारण स्लो नेट स्पीड पर काम नहीं करते. ऐसे में जरूरी है पहले पता करना कि आपके इंटरनेट की स्पीड में कहीं परेशानी तो नहीं. ऐसा करने के लिए आप कुछ ऑनलाइन वेबसाइट की मदद भी ले सकते हैं. जैसे कि https://www.speedtest.net/ लिंक पर जाकर आपको आपके इंटरनेट की अपलोडिंग और डाउनलोडिंग के लिए दी जा रही स्पीड का पता लग जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

Cache फाइल साफ करना है जरूरी

लंबे समय तक ऐप यूज करने के बाद cache डाटा आपके फोन में इक्कट्ठा हो जाता है.

ये डाटा किसी काम का नहीं होता. इसे आप आसानी से डिलीट कर सकते हैं. ये आपके फोन की RAM MEMORY को घेरता है. इसे डिलीट करने से फोन में स्टोरेज बढ़ता है. और App को बेहतर काम करने के लिए ज्यादा स्पेस मिलता है.

ऐसे करें क्लियर

1. फोन setting में जाएं.

2. APPS AND STORAGE में जाएं.

3. ऐप का चुनाव करें, क्लियर डाटा पर क्लिक करें.

4. यहां आपसे पूछा जाएगा cache data हटाना चाहते हैं या STORAGE data.

5. cache data पर ही क्लिक करें. 

FORCESTOP का उपयोग कर

हो सकता है कि किसी कारण से आपका ऐप सर्वर से डाटा रीड ना कर पा रहा हो. क्लोज करके रीस्टार्ट करने से बेहतर आप इसे फोर्स स्टॉप करके री-लॉन्च करें. 

ऐसे करें FORCESTOP

1. फोन setting में जाएं.

2. APPS AND STORAGE में जाएं.

3. ऐप का चुनाव करें, और FORCESTOP पर क्लिक कर दें.

4. अब होम स्क्रीन पर आकर ऐप को ओपन कर लें. 

लेटेस्ट अपडेट जरूर लें

कंपनी ऐप (App) से जुड़ी कई जरूरी अपडेट आपको देती हैं. ये BUG FIXES के लिए भी होती हैं. ऐसे में जरूरी है कि काम के सभी ऐप को आप समय-समय पर अपडेट करते रहें. खासकर बैंकिंग से जुड़े ऐप को समय पर अपडेट करना बेहद जरूरी होता है. ताकि अमाउंट ट्रांसफर के समय आपको परेशानी ना आए. गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप उस ऐप का नाम सर्च कर, अपडेट बटन पर क्लिक कर दें. ऐसा करने से लेटेस्ट VERSION आपके फोन में इंस्टॉल हो जाएगा.