Honor X9b Price in India: Honor ने 15 फरवरी को इंडियन मार्केट में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च किया. इसका नाम X9b है. लॉन्च के दौरान कंपनी ने बताया कि उनका लक्ष्य कन्जूमर्स तक बेहतर से बेहतर चीज़े पहुचाने का टारगेट है. फोन में कंपनी ने काफी कुछ खास जोड़ा है. खासियत की बात करें तो इसमें Ultra-Bounce 360-degree Anti-Drop डिस्प्ले जोड़ी गई है. इसके अलावा फोन में काफी तगड़े स्पेसिफिकेशंस जोड़े गए हैं. 256GB तक का स्टोरेज, 5800mAh बैटरी और भी बहुतकुछ खास. आइए जानते हैं फोन में किस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. 

बेजोड़ है ड्रॉप टेस्ट टेक्नोलॉजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Honor ने लॉन्च के दौरान बताया कि इस फोन में इनोवेटिव एयरबैग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसकी मदद से फोन को अगर आप 1.5 मीटर के डिस्टेंस से भी फैंकेगे, तब भी नहीं टूटेगा. फोन में 360 डिग्री प्रोटेक्शन है, जो 6 जगहों और चारों कॉर्नर्स को कवर करता है. अगर आप मार्बल पर भी फैंकेंगे फोन को तब भी इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. 

बता दें, लॉन्च इवेंट के दौरान डेमो ज़ोन में कई लोगों ने डिवाइस को मल्टीपल टाइम हाइट से फ्लोर पर, वॉल पर, टेबल पर फोन को पीटकर देखा, लेकिन किसी का भी फोन ब्रेक नहीं हुआ. इतना ही नहीं हमने भी ये एक्सपेरिमेंट किया, जिसे आप नीचे दी गई वीडियो में देख सकते हैं. 

क्या है फोन की खासियत

  • डिस्प्ले- 6.78 इंच, 1.5k रेजोल्यूशन
  • डिस्प्ले बिल्ट क्वालिटी- Ultra-Bounce 360-degree Anti-Drop, 
  • डिस्प्ले डिजाइन- Vegan Leather
  • रिफ्रेश रेट- 120 Hz
  • ब्राइटनेस- 
  • डिजाइन- 
  • कैमरा- 108MP+8MP+5MP (108MP का मेन सेंसर 3X तक जूम हो जाता है)
  • फ्रंट कैमरा- 16MP
  • प्रोसेसर- Snapdragon 6 Gen 1
  • स्टोरेज- 8GB + 256GB (8GB RAM वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं)
  • कलर ऑप्शंस- Midnight Black, Sunrise Orange
  • बैटरी- 5,800 mAh (35 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ)
  • वॉट- 35W फास्ट चार्जिंग
  • सॉफ्टवेयर- Android 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 UI पर करता है काम
  • स्लीक स्लिम डिजाइन और वजन- 7.98mm, 185g
  • कीमत- ₹25,999
  • पहली सेल- 16 फरवरी

पहली सेल में पाए बिंदास ऑफर

Honor X9b की पहली सेल शुरू हो गई है. इस फोन को आप Honor की नई वेबसाइट https://www.hihonor.com/in/phones/honor-x9b/ से खरीद सकते हैं. कस्टमर्स पहली सेल के दौरान इस पर ICICI बैंक से पेमेंट करने पर 3,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और 5,000 तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं. इन सभी ऑफर्स के बाद आप इसे 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा कंपनी इसके साथ 699 रुपये में कॉम्लीमेंट्री चार्जर भी दे रही है.