भारतीय मैसेजिंग ऐप Hike StickerChat बंद हो गया है और यह Google PlayStore और Apple के ऐप स्टोर पर मौजूद नहीं है. Hike StickerChat के CEO कविन भारती मित्तल ने 6 जनवरी को इस ऐप को बंद करने की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'आज हम घोषणा कर रहे हैं कि हम जनवरी 21 को स्टिकरचैट को बंद कर देंगे. हम आप सभी को अपने विश्वास के लिए धन्यवाद देते हैं. हम आपके बिना यहां तक नहीं पहुंच सकते थे. आपका सारा डेटा ऐप में डाउनलोड करने के लिए मौजूद होगा.'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 जनवरी को किया था ट्वीट (Tweeted on 14 January)

14 जनवरी को artificial intelligence-powered Indian unicorn ने ऐप को बंद करने के बारे में ट्वीट किया था और कहा था कि  'आखिरकार अब हमारे लिए हाइक स्टिकरचैट को विदाई देने का वक्त आ गया है. आपके प्यार, विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद. आपके साथ हमारा संबंध ही हमारे लिए दुनिया है और इसलिए हम आपको हमारे नए और रोमांचक ऐप पर देखने के लिए उत्सुक हैं.' कंपनी ने अपने यूजर्स को एक बयान जारी कर कहा कि वो 14 जनवरी 2021 को रात 11:59 बजे तक अपने प्लेटफॉर्म से अपनी चैट export कर लें. आप 15 फरवरी 2021 तक किसी भी इश्यू के लिए हमें care@hike.in पर संपर्क कर सकते हैं.

यूजर्स Signal, Telegram की तरफ कर रहे रुख (Users are turning to Signal, Telegram)

Bharti Enterprises के ऑनरशिप वाली घरेलू ऐप भारतीय मैसेजिंग सिस्टम में WhatsApp की Competitor थी. व्हाट्सऐप के बारे में प्राइवेसी की खबरों के बीच Hike StickerChat के बंद होने की खबरें आ रही है. जिसकी वजह से यूजर्स Signal और Telegram की तरफ रुख कर रहे हैं. मित्तल ने यह भी कहा कि जब तक देश में पश्चिमी देशों की कंपनियों पर बैन नहीं लगता, भारतीय मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम और सिग्नल का मुकाबला नहीं कर सकते.

2021 के लिए हाइक के नए Products (Hike's new Products for 2021)

इसके बंद होने की वजहों का पता नही चल सका है. वहीं मित्तल ने 2021 के लिए हाइक के नए Products पेश किए हैं - Rush and Vibe, जिन्हें पहले हाइकलैंड के रूप में जाना जाता है. Rush एक गेमिंग प्लेटफ़ॉर्म होगा जिसमें कैरम और लूडो जैसे खेल भी होंगे. जबकि HikeLand Vibe के लिए डेवलेप हुआ है, जो अब सिर्फ एक Community Platform है. जिसका मतलब  है कि यूजर्स को सर्विस  में शामिल होने के लिए Apply करना होगा.

यूजर्स ने जाहिर की नाराजगी (Users expressed their displeasure)

ऐप के यूजर्स इन सब बातों से परेशान हैं और प्लेस्टोर पर हाइक के दूसरे Products पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. 'मैं लॉन्चिंग के बाद से हाइक का इस्तेमाल कर रहा हूं. मैं वास्तव में हाइक और इसके इंटरफेस को याद करूंगा. यह बहुत अच्छा था और चैट के लिए सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले Applications में से एक है'.  वहीं एक और यूजर्स ने कहा 'इसके बंद होने पर दुखी महसूस कर रहा हूं'. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें