Google के मोबाइल फोन्स अपने खास और यूनीक फीचर्स के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि इसकी डिमांड जमकर बनी रहती है. ग्राहक इन मोबाइल फोन्स का बेसब्री के साथ इंतेजार करते हैं. लिहाजा Google फोन्स के दीवानों के लिए ये एक खबर अच्छी है. Google का ये फोन बाजार में साल के अंत तक आने की चर्चा, थी लेकिन ये अब इसी महीने लॉन्च किए जाने की जानकारी सामने आ रही है.

कितनी होगी कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी हां, आप समझ ही गई होंगे कि हम बात Google pixel5A स्मार्ट फोन की कर रहे हैं. ये फोन बजट फोन्स की कैटेगिरी में आता हैये अब  साल के आखिरी में न लॉन्च होकर इसी महीने 23 अगस्त को लॉन्च हो सकती है. न केवल इसकी डेट बल्कि इसकी कीमत भी इसकी लॉन्चिंग से पहले ही लीक हो गई है. इस मिड रेंज्ड स्मार्ट फोन की कीमत 450 डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में 33,500 रुपए के आस पास हो सकती है.

कहां मिल सकेगा 

बता दें कि इस कीमत के साथ गूगल पिक्सल 5ए पिछले कुछ समय में लॉन्च हुए 5G कनेक्टिविटी वाले दूसरे मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा. खबर ये भी है कि ये फोन केवल गूगल के फिजिकल आउटलेस्ट और गूगल के ऑनलाइन स्टोर्स से ही खरीदा जा सकेगा.

क्या हो सकते हैं फीचर्स

इस फोन की कीमत और लॉन्चिंग डेट के साथ इसके फीचर्स की जानकारियां भी लीक हुई हैं. लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 6.4 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट होगा. इसी तरह 6 GB RAM, 4650mAh बैटरी होने सकता है. 3.5 MM हेडफोन वाला ये फोन वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस युक्त होगा. 12.2 MP प्राइमरी सेंसरऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन और 16 MP अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा.