Google Data After You Die: आज ये समय में हर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहा है और उस स्मार्टफोन में इंटरनेट (Internet) न हो तो वो बिल्कुल अधूरा है. ऐसे में एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सबसे जरूरी एप्लीकेशन होती है Google. Google के बिना आपके कई सारे काम अधूरे हैं. इस पर आप अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन और डाटा शेयर करते हैं. चाहे फिर वो आपकी गूगल फोटोज हो या फिर, सर्च और सोशल मीडिया वेबसाइट्स (Social Media Websites) हो. लेकिन क्या आपने ये सोचा है कि अगर आपकी डेथ हो जाती है, तो आपके इस डाटा का क्या होता है? अगर नहीं तो ये खबर आपके बड़े काम की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें Google ने काफी समय पहले अपने एक फीचर को यूजर्स की मदद के तौर पर पेश किया था. इस फीचर की मदद से यूजर अपने अकाउंट को बंद (Inactivate) करने से लेकर इस्तेमाल तक कर सकता है. साथ ही हम इसके बाद अपने डाटा को हटाने के ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल फोन्स में हम लोग Google से जुड़े काफी सारे ऐप्लीकेशंस जीमेल (Gmail), सर्च इंजन (Search Engine), गूगल पे (GooglePay) का इस्तेमाल करते हैं. इसी वजह से हमारा पर्सनल डाटा गूगल के क्लाउड स्टोर (Cloud Store) पर दर्ज हो जाता है. इनमें हमारे बैंक अकाउंट और कार्ड डिटेल्स से संबंधित कई अहम जानकारियां भी शामिल होती हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ऐसे रखें अपना डाटा सेफ

Google की तरफ से यूजर्स की सेफ्टी का काफी ख्याल रखा जाता है. ऐसे में गूगल का फीचर आपको खुद ये फैसला लेने में मदद करता है, जिसमें आपके अकाउंट को इनएक्टिव माना जाना चाहिए और आपके पर्सनल डिटेल के साथ क्या होना चाहिए, उसका सॉल्यूशन निकालता है. बता दें कि, पहले आमतौर पर जब कोई यूजर लंबे समय तक अपने Google account का इस्तेमाल नहीं करता है तो उसे डिएक्टीवेट कर दिया जाता है. 

Google अपने यूजर्स को एक खास सुविधा देता है, जिसमें आपको अपने किसी करीबी और रिलाएबल परसन के साथ अकाउंट और अपना डेटा शेयर करने का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा आप यहां मौजूद एक अन्य ऑप्शन का इस्तेमाल कर अकाउंट डिएक्टीवेट होने के बाद डेटा हटाने की अनुमति भी दे सकते हैं. साथ ही इसमें यूजर्स अकाउंट डिएक्टीवेट मानने के लिए Additional Waiting Period को भी सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए अधिकतम टाइम लिमिट 18 महीने की होती है.

ऐसे करे इस ऑप्शन का इस्तेमाल 

  • सबसे पहले myaccount.google.com/inactive पर जाएं. 
  • इसके बाद अपने भरोसे वाले व्यक्ति के साथ ही अपना Password शेयर करें.
  • इस लिंक पर आपको सबसे पहले अकाउंट डिएक्टीवेट करने के लिए waiting period का समय दर्ज करना होगा. 
  • इसके बाद इसमें अपनी E-Mail ID, फोन नंबर और बाकि डिटेल्स भरें. 
  • Google आपको ज्यादा से ज्यादा 10 लोगों को चुनने का ऑप्शन देता है.
  • इन चुनें हुए लोगों को Google अकाउंट की तरफ से डिएक्टीवेट होने का नोटिफिकेशन दिया जाएगा. 
  • साथ ही ये भी बता दिया जाएगा कि अब आप इस अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

इसके अलावा यूजर अपने कुछ डेटा का एक्सेस और इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन भी चुने हुए बंदे को दे सकते हैं. इसके लिए केवल आपके एक भरोसे वाले व्यक्ति की E-Mail ID की जरूरत होगी. लेकिन अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आप इसको नजरअंदाज भी कर सकते हैं. अगर आपका अकाउंट काफी समय तक इस्तेमाल नहीं किया गया है, तो उसे डिएक्टीवेट कर उसमें से सारा डाटा डिलीट कर दिया जाएगा. इसमें ऑप्शन के तौर पर YouTube वीडियो, लोकेशन हिस्ट्री, Search history, गूगल पे डेटा और अन्य कंटेंट शामिल है.