गूगल कई बार यूजर्स को ऐसे ऐप्स के बारें में अलर्ट करता है जो उनके स्मार्टफोन के लिए खतरनाक साबित हो सकते है. कंपनी ने हालही में अपने ऐप से स्टोर से 29 ऐप्स को हटाया है. कंपनी के मुताबिक ये खतरनाक ऐप्स फोन में ऐडवेयर इंस्टॉल कर रहे थे. अगर आप भी इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत इन्हें डिलीट कर दें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्हाइट ऑप्स (WhiteOps) की इंटेलिजेंस टीम की रीसर्च के अनुसार इन ऐप्स के बारे में पता लगाया गया है. आज कल ज्यादातर लोग अपनी सुविधा के अनुसार ऐप्स का इस्तेमाल करते है. लेकिन, कभी-कभी ये ऐप्स आपके लिए नुकसान भी बन सकती है.

इंटेलिजेंस टीम की ओर से 'Chartreuse Blur' इन्वेस्टिगेशन में 29 ऐसे ऐप्स का पता लगा है. जो यूजर्स के फोन में ऐडवेयर इंस्टॉल कर देते थे. यहां Blur इसीलिए बताया गया है क्योकिं,  इनमें से ज्यादातर फोटो एडिटिंग ऐप्स हैं, जो ब्लर फीचर ऑफर करते हैं. ये ऐंड्रॉयड ऐप्स आउट-ऑफ-कॉन्टेक्स्ट (OOC) ऐड्स दिखा रहे थे, जिससे इन्हें आसानी से डिटेक्ट ना किया जा सके.

इन मैलिशस ऐप्स में एक 'Square Photo Blur' ऐप भी शामिल था. जिसका वर्क करने का तरीका इंटेलिजेंस टीम ने चेक किया. ऐप फोन में इंस्टॉल होने के बाद आइकॉन गायब कर देता था. और प्ले स्टोर पर भी 'Open' का ऑप्शन नहीं मिलता था. जैसे ही यूजर्स इन ऐप्स को इंस्टॉल करते थे, इनके आइकॉन फोन के ऐप ड्रावर से गायब हो जाते थे. इस तरह यूजर्स आसानी से ऐप्स डिलीट भी नहीं कर पाते थे और ये बैकग्राउंड में काम करते रहते थे.

कंपनी ने जिन मैलिशस ऐप्स को बैन किया उस लिस्ट में ये ऐप्श शामिल हैं.

Auto Picture Cut, Color Call Flash, Square Photo Blur, Square Blur, Photo, Magic Call Flash, Easy Blur, Image Blur, Auto Photo Blur, Photo Blur, Photo Blur Master, Super Call, Screen, Square Blur Master, Square Blur, Smart Blur Photo, Smart Photo Blur, Super Call Flash, Smart Call, Flash, Blur Photo Editor, Blur Image.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कंपनी  ने इन ऐप्स के मैलिशस फंक्शन का पता चलने के बाद इन्हें प्ले स्टोर से बैन कर हटा दिया है. लेकिन, जो यूजर्स पहले से ही इन ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें अपने फोन से खुद इन्हें डिलीट करना होगा. इन ऐप्स को कुल 35 लाख से ज्यादा बारडाउनलोड किया गया था. अगर आपके फोन में ये ऐप्स इंस्टॉल हैं, तो फौरन इन्हें डिलीट कर दें.