Google Bans Apps on Play Store: गूगल ने अपने यूजर्स की सेफ्टी को देखते हुए पिछले साल 2021 में 10 लाख से ज्यादा ऐप्स प्ले स्टोर से हटाए हैं, जहां 2 लाख ऐप डेवलपर्स भी बैन किए गए हैं. इस बात की जानकारी कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है. बता दें कंपनी का मानना है कि ये ऐप्स पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे. इसके साथ ही डेवलपर्स भी गूगल की पॉलिसी को अच्छे से फॉलो नहीं कर रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल काफी समय से गूगल यूजर्स की डेटा प्राइवेसी को लेकर काफी प्रोटेक्टेड है. इसके चलते एंड्रॉइड डिवाइस के लिए आने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) में हमें कई तरह के सिक्योरिटी अपडेट्स देखने को मिले हैं. Google के अपकमिंग Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम में भी हमें कई तरह के नए प्राइवेसी अपडेट देखने को मिलेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऐप्स रिव्यू करने के तरीकों में किया बदलाव

कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि, 'हमने ऐप्स के रिव्यू तरीकों को इंप्रूव किया है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों में देखा जा सकता है. कंपनी ने 2021 में पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले एक मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा ऐप्स को ब्लॉक किया है. यही नहीं, हमने 1,90,000 ऐप डेवलपर्स को भी अपने प्लेटफॉर्म से ब्लॉक किया है.'

Google ने आगे कहा, हमने गूगल के प्लेटफॉर्म पॉलिसी में जो बदलाव किए हैं, उसकी वजह से Android 11 और उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम में 98% ऐप में यूजर डेटा और API दोनों माइग्रेट हो सके हैं.' इसके अलावा कंपनी ने उन कंपनियों के एडवर्टाइजिंग आईडी भी ब्लॉक किए हैं, जो ऐप के डेटा कलेक्ट कर रहे थे. Google का यह कदम एंड्रॉइड यूजर्स के लिए राहत लेकर आया है.

गूगल क्रोम पर आए 30 बग्स

इसके अलावा गूगल ने Chrome यूजर्स को ब्राउजर को लेटेस्ट अपडेट के साथ पैच करने के लिए कहा है. इसमें 30 सिक्योरिटी बग्स पाए गए हैं. गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि,'हम अपने सभी सिक्टोरिटी रिसर्चर्स का धन्यवाद करते हैं, क्योंकि वो सिक्योरिटी बग्स से सभी को बचाने को लिए डेवलपमेंट साइकिल के दौरान लगातार काम करते हैं.'इस महीने की शुरुआत में गूगल के कुछ एक्सपर्ट्स को पता चला था कि पिछले साल हैकर्स ने सबसे ज्यादा Security Bugs का गलत इस्तेमाल किया था.

2021 में टोटल 58 ऐसे मामले आए थे, जो कि 2015 के रिकॉर्ड का डबल था. ऐसे में यूजर्स को हमेशा अपना क्रोम अपडेट करते रहना चाहिए. आइए हम आपको बताते हैं कि गूगल क्रोम को अपडेट करने के लिए क्या करना चाहिए.