Google Data Safety Section: गूगल ने अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए नया डेटा सेफ्टी फीचर रोल आउट कर दिया है. इस फीचर की मदद से अब प्ले स्टोर पर देखा जा सकेगा कि कौन सा ऐप डेवलपर यूजर की कौन सी निजी जानकारियां कलेक्ट कर रहा है. ये हूबहू एप्पल के प्राइवेसी न्यूट्रिशन लेबल की तरह ही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें गूगल प्ले स्टोर का डेटा सेफ्टी सेक्शन फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही है. इसके लिए गूगल ने सभी ऐप डेवलपर्स के लिए डेटा सेफ्टी सेक्शन को 20 जुलाई 2022 तक पूरा करने के लिए कहा है. वहीं जिन ऐप्स के लिए अगर आपको अभी तक डेटा सेफ्टी सेक्शन नहीं दिखाई दे रहा है, वो आने वाले हफ्ते में दिखने लगेंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऐप डेवलपर्स को गूगल ने निर्देश देते हुए कहा कि, 'अगर ऐप के फंक्शन में कभी कोई बदलाव किया जाता है, तो उसे भी डेटा सेफ्टी सेक्शन में अपडेट करना पड़ेगा, ताकि यूजर्स को ऐप के बदलाव के बारे में पूरी जानकारी हो.'

क्या है Google का नया Data Safety Section?

डेटा सेफ्टी सेक्शन से यूजर्स को मिलेंगी ये जानकारी

  • डेवलपर्स उनका कौन सा डेटा किस उदेश्य से ले रहे हैं?
  • क्या डेवलपर्स यूजर डेटा को किसी थर्ड पार्टी को भी शेयर कर रहे हैं?
  • ऐप की सिक्योरिटी इंफॉर्मेशन यानी डेटा भेजने में एनक्रिप्शन का इस्तेमाल हुआ है या नहीं?
  • क्या यूजर अपने निजी डेटा को डिलीट करने के लिए कह सकते हैं?
  • गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप क्या गूगल की सिक्योरिटी पॉलिसी को क्वालिफाई करते हैं या नहीं?
  • क्या डेवलपर ने ऐप की सिक्योरिटी प्रैक्टिस ग्लोबल स्टैंडर्ड के तरज पर रखी है या नहीं?

गूगल ने क्या कहा?

Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, 'दरअसल यूजर्स इस बात की जानकारी चाहते हैं कि उनका डेटा किस उद्देश्य से कलेक्ट किया जा रहा है और कहीं डेवलपर्स यूजर डेटा को थर्ड पार्टी के साथ शेयर तो नहीं कर रहे हैं? इसके अलावा, यूजर्स ये भी समझना चाहते हैं कि ऐप डाउनलोड होने के बाद ऐप डेवलपर यूजर्स डेटा को कैसे सुरक्षित कर रहे हैं. इसलिए हमने डेटा सुरक्षा सेक्शन को डिजाइन किया है ताकि डेवलपर्स स्पष्ट रूप से यह बता सकें कि कौन सा डेटा कलेक्ट किया जा रहा है और किस उद्देश्य से इसका यूज किया जा रहा है?'

गूगल ने Android 12 के साथ प्राइवेसी फीचर में कई तरह के प्रभावी बदलाव की घोषणा की थी. गूगल प्ले स्टोर के लिए लाया गया ये नया डेटा सेफ्टी सेक्शन भी यूजर डेटा प्राइवेसी को और बेहतर करने की दिशा में एक कदम है. एंड्रॉइड 12 यूजर्स को स्मार्टफोन के टॉप में ऐप की तरफ से कैमरा और माइक यूज होने पर एक इंडिकेटर दिखता है, जो बताता है कि डिवाइस यूजर के कैमरा और माइक का इस्तेमाल कर रहा है या नहीं.