Google ने स्मार्टफोन बाजार में नया पिक्सल फोन पेश किया है. कंपनी ने एकसाथ बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन पिक्सल 5 (Pixel 5), एक क्रोमकास्ट (Chromecast) और एक स्मार्ट स्पीकर (Smart speaker) को सालाना हार्डवेयर इवेंट के दौरान लॉन्च किया. Pixel 5 का ऐलान Pixel 4A के आधिकारिक लॉन्च के समय किया गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी अभी स्‍मार्टफोन बाजार में पिछड़ रही है और वह सस्ते हाई-एंड मॉडल के जरिये अपनी उपस्थिति मजबूत करना चाहती है. साथ ही कंपनी ने नई TV सेवा के जरिये बड़े स्क्रीन के बाजार में भी विस्तार की मंशा जताई है. 

इसके अलावा कंपनी ने 99 डॉलर के स्पीकर के अनावरण को आधे घंटे की लाइव स्ट्रीमिंग का भी आयोजन किया. गूगल का नया स्मार्टफोन 5th generation की डिवाइस है. कैलिफोर्निया की कंपनी इन उत्पादों के जरिये यह दर्शाना चाहती है कि वह सॉफ्टवेयर के साथ हार्डवेयर भी बना सकती है. 

कंपनी ने यह ब्रांड 2016 में पेश किया था. हालांकि, अरबों लोग अपने स्मार्टफोन पर गूगल के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कंपनी का पिक्सल फोन अभी बाजार में पकड़ नहीं बनाया पाया है. 

गूगल ने अब तक 1.9 करोड़ पिक्सल फोन बेचे हैं. कंपनी पिछले साल पेश मॉडल की सिर्फ 30 लाख इकाइयां बेच पाई हैं. वहीं Apple की बात की जाए, तो उसने सिर्फ 3 महीने अप्रैल से जून के दौरान गूगल की तुलना में दोगुने आईफोन बेचे हैं. 

Zee Business Live TV

IDC के मुताबिक एप्पल ने बिक्री का यह आंकड़ा कोरोना वायरस महामारी के दौरान हासिल किया है. उस समय लाखों लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे. Google का कहना है कि Pixel 5 को ब्लैक और ग्रीन जैसे रंगों में पेश किया गया है.