Google ने अपने ताजातरीन स्मार्टफोन पिक्सल 4A (Pixel 4A India mein launch) को एक और रंग बेयर्ली ब्ल्यू में लॉन्च किया है. इससे पहले यह फोन काले और नीले रंगों में उपलब्ध था. ये फोन 349 डॉलर में बिक रहे हैं. नए रंग के साथ भी यह फोन अमेरिका में इसी कीमत पर उपलब्ध होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिमिटेड एडिशन कलर फोन

गूगल ने हालांकि कहा कि यह लिमिटेड एडिशन कलर फोन है और एक बार इसका स्टॉक खत्म होने के बाद इसे दोबारा रीस्टॉक नहीं किया जाएगा. अमेरिका के अलावा यह फोन जापान में इस साल के अंत तक इस रंग में उपलब्ध होगा.

5.8 इंच का ओलेड डिस्प्ले

Pixel 4A में 5.8 इंच का ओलेड डिस्प्ले है. यह फोन कई खासियतों से लैस है और इसी तरह नेस्ट भी काफी स्मार्ट और इंटेलीजेंट स्पीकर है. इससे पहले यह फोन काले और नीले रंगों में उपलब्ध था. नए रंग के साथ भी यह फोन अमेरिका में इसी कीमत पर मिलेगा.

Google Pixel 4a

यह ताजातरीन स्मार्टफोन पिक्सल 4ए (Pixel 4a) 17 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भारत में मिल रहा है. Pixel 4A के अलावा गूगल ने इसका एक 5g वैरिएंट भी लॉन्च किया था, जिसे Pixel 4A 5g नाम दिया गया है.

765जी एसओसी चिपसेट

स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 765जी एसओसी चिपसेट से लैस हैं. साथ ही इसमें डुअल रियल कैमरा (Dual rear camera) और 1 8mp का सेल्फी कैमरा है, जो होल पंच डिस्प्ले डिजाइन में फिट किया हुआ है.

क्‍या है कीमत

Google पिक्सल 5 की कीमत 699 डॉलर है. दोनों स्मार्टफोन सबसे पहले 5जी मार्केट्स अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आयरलैंड, फ्रांस, जर्मनी, जापान, ताइवान और आस्ट्रेलिया में बिक्री के लिए आए थे.