महीनों के इंतज़ार के बाद, Google ने आखिरकार भारत में नया स्मार्टफोन Pixel 4a लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन को अगस्त में कई दूसरें मार्केट में लॉन्च किया गया था. इसके साथ ही टेक दिग्गज ने देश में अपना नया नेस्ट ऑडियो स्मार्ट स्पीकर (Nest Audio Smart Speaker ) भी लॉन्च किया है. दोनों प्रोडक्ट्स बिग बिलियन डेज़ बिक्री की सेल में 16 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपल्बध होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google Pixel 4a 29,999 (31,999 रुपये) के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर उपलब्ध होगा, और नया Nest Audio स्मार्ट स्पीकर 6,999 (7,999 रुपये) के स्पेशल लॉन्च प्राइस पर उपलब्ध होगा. फ्लिपकार्ट (Flipkart) के साथ ही  Nest Audio स्पीकर जल्द ही देश भर के रिटेल आउटलेट्स Reliance Retail और Tata Cliq पर भी उपलब्ध होगा.

Google Pixel 4a के फीचर्स

गूगल पिक्सल 4a 5.81-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है. जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 443 पिक्सल प्रति इंच (ppi) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 है. फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर काम करता है और साथ ही 6 जीबी LPDDR4x रैम से लैस आता है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 चलाता है और गूगल ने पिक्सल 4ए में 3,140mAh की बैटरी दी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

फोटोग्राफी के लिए, स्मार्टफोन में f / 1.7 अपर्चर वाला 12.2-मेगापिक्सल का कैमरा और 1.4-माइक्रोन का पिक्सल साइज दिया गया है. इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा भी है, जिसमें f / 2.0 अपर्चर और 1.12-माइक्रोन का पिक्सल साइज है.

Google Pixel 4a एंड्रॉइड 10 पर आधारित है और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज पैक करता है. Google Pixel 4a का माप 144.00 x 69.40 x 8.20 मिमी (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) है. और इसका वजन 143.00 ग्राम है. इसे जस्ट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया था. यह एक प्लास्टिक बॉडी में आता है. ये फेस अनलॉक सपोर्ट करता है.

Google Nest ऑडियो फीचर्स

Nest Audio की खासियतों की बात करें तो इसमें 19mm का ट्वीटर और 75mm मिड वूफर दिया गया है. कंपनी के मताबिक Nest Audio गूगल होम के मुकाबिक 50 ज्यादा बेस देता है. Google Nest की क़ीमत 7,999 रुपये रखी गई है, लेकिन लॉन्च ऑफ़र प्राइस के तहत इसे 6,999 रुपये में ख़रीद सकेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इससे पहले तक Google भारत में अपने स्मार्ट स्पीकर्स Google Home के नाम से लॉन्च करता आया है. कंपनी ने दावा किया है कि Nest Audio पुराने Google Home के मुकाबले 75% लाउड होगा. डिज़ाइन की बात करें तो Google Home के मुकाबले Nest Audio में काफी बदलाव मिलेगा.  इसमें 3 फार फील्ड माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. इसमें माइक्रोफोन म्यूट करे के लिए स्विच भी है जिसे आप म्यूट करने के लिए यूज कर सकते हैं. नेस्ट ऑडियो भारत में दो रंगों में उपलब्ध होगा: Chalk और चारकोल.