Google Pay Latest News: गूगल (Google) का पेमेंट ऐप गूगल ऐ (Google Pay) इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, कंपनी ने कुछ दिनों पहले एक घोषणा की थी के यूजर्स को 2021 से मनी ट्रांसफर (Money Transfer) करने पर चार्ज देना होगा. लेकिन, Google ने हालही में एक रिपोर्ट में ये स्पष्ट किया कि भारत में यूजर्स को अपने पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म पर मनी ट्रांसफर के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. कंपनी ये चार्ज 2021 से अमेरिका के यूजर्स के लिए लगाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले हफ्ते, Google ने घोषणा की थी कि वह अगले वर्ष एंड्रॉइड और iOS पर Google के साथ एक री-डिजाइन किए गए Google पे ऐप को लॉन्च कर रहा है, और यह कि यूजर्स अब वेब ब्राउज़र पर सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

Google बंद करेगा वेब ऐप (Google will close the web app)

Google Pay यूजर्स को मोबाइल या वेब पेज के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. हाल ही में कंपनी ने अपने वेब ऐप को बंद करने की घोषणा की है. कंपनी के अनुसार अब लोग पैसा भेजने या प्राप्त करने के लिए pay.google.com का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. मनी ट्रांसफर के लिए सिर्फ Google Pay ऐप का ही इस्तेमाल हो सकेगा. साथ ही गूगल ने साफ किया है कि गूगल पे के सपोर्ट पेज को भी अगले साल जनवरी से बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि जब आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे भेजते हैं तो राशि पहुंचने में एक से तीन दिन लगते हैं. वहीं, डेबिट कार्ड से फौरन ट्रांसफर हो जाता है.

रिपोर्टों में कहा गया था कि Google पे इंस्टेंट फंड ट्रांसफर पर चार्ज भी लगाएगा. गूगल के एक प्रवक्ता के मुताबिक, "ये चार्ज और फ्री अमेरिका के लिए विशिष्ट हैं और यह भारत में बिज़नेस ऐप के लिए Google पे या Google पे पर लागू होता है."

सितंबर 2019 तक, Google Pay के वार्षिक आधार पर 110 बिलियन डॉलर के कुल पेमेंट वैल्यू के साथ भारत में 67 मिलियन यूजर्स थे. Google पे फॉर बिजनेस ने जून 2020 में 3 मिलियन से ज्यादा मर्चेंट्स की घोषणा की थी. यह भारत में पेमेंट के रूप में UPI और टोकन डेबिट और क्रेडिट कार्ड का समर्थन करता है. Google Pay भारत में Paytm, Walmart के स्वामित्व वाले PhonePe और Amazon Pay जैसे पेमेंट ऐप्स के साथ कमपीट करता है.