Google ने अपने मैसेज सर्विस में चैट फीचर (Chat feature in Messaging) की शुरुआत की है, जो ओपन रिच कम्युनिकेशन सर्विसेज (RCS) के मानक पर आधारित है. यह Facebook मैसेंजर, whatsapp और Telegram की तरह ही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे करेगा काम (How it works)

इस चैट फीचर में SMS टेक्स्ट मैसेजिंग को अपग्रेड किया जाएगा ताकि लोग Wi-fi या डेटा का इस्‍तेमाल कर बेहतर क्वॉलिटी के फोटो और वीडियोज सेंड और रिसीव कर सकें, चैट कर सकें, जान सकें कि कब मैसेज पढ़ा गया है, रिएक्शन शेयर कर सकें और साथ ही ज्यादा मजेदार और इंगेजिंग ग्रुप चैट का आनंद ले सकें.

Google लाया मॉडर्न फीचर (Google modern chat feature)

Google के मुताबिक हमने एंड्रॉयड पर सभी के लिए अपने चैट फीचर को लॉन्च कर दिया है, ताकि मैसेज करने के अनुभव को मॉडर्न बनाया जा सके. अब दुनिया में मैसेज का इस्‍तेमाल करने वाला कोई भी अपने करियर या सीधे गूगल से इस मॉडर्न चैट फीचर का इस्तेमाल कर सकता है.

एक जैसे Mobile apps 

इससे पहले Google के प्ले स्टोर ऐप (Play store app) पर एक ऐसे नए फीचर पर काम किए जाने की बात कही जा रही थी, जिससे यूजर्स एक जैसे ऐप्स (Mobile apps) के बीच तुलना कर पाएंगे और इस आधार पर उसे डाउनलोड करने का फैसला ले पाएंगे.

Google Play Store

Android पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ यूजर्स को कम्पेयर ऐप्स नामक एक नया सेक्शन दिखाई देने लगा है, जिसमें एक जैसे दिखने वाले कई ऐप्स एक साथ एक श्रेणी के रूप में दिखाई दे रहे हैं. इन्हें स्क्रॉल करते हुए देखा जा सकता है.

Also Read : Aarogya Setu ऐप को लेकर सारी गलतफहमी होगी दूर, सरकार ने उठाया यह कदम

ऐप में कर पाएंगे तुलना (Compare apps before downloading)

यह देखा गया कि VLC मीडिया प्लेयर ऐप को देखते वक्त कम्पेयर ऐप्स सेक्शन में एमएक्स प्लेयर, जीओएम प्लेयर और इस तरह के कई ऐप देखने को मिल रहे हैं. सीरीज में ऐप्स के बीच तुलना करने के अलावा आपको रेटिंग्स, अब तक डाउनलोड किए जाने की संख्या, इस्‍तेमाल में आसानी जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.