गूगल मीट (Google Meet) यूजर्स के लिए खुशखबरी. गूगल ने अपने वीडियो चैट प्‍लेटफॉर्म Google Meet पर अनलिमिटेड वीडियो कॉलिंग के फ्री वर्जन के इस्तेमाल को 31 मार्च 2021 तक लागू तक कर दिया है. जीमेल यूजर बिना किसी रुकावट के 31 मार्च 2021 तक गूगल मीट से 60 मिनट से ज्यादा लंबे समय की वीडियो कॉल कर सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, अप्रैल में गूगल ने घोषणा की थी कि गूगल अकाउंट के साथ कोई भी यूजर Google Meet के जरिए 100 लोगों के साथ फ्री वीडियो कॉल कर सकता है. इसके लिए कोई टाइम लिमिट नहीं है. गूगल ने कहा था कि यह सर्विस 30 सितंबर तक के लिए होगी. 

हालही में की गई कंपनी की घोषणा के बाद 30 सितंबर के बाद गूगल मीट का फ्री इस्तेमाल सिर्फ 60 मिनट तक किया जा सकेगा. अब गूगल ने यूजर्स को तोहफा देते हुए फ्री वीडियो कॉल की लिमिट 24 घंटे की कर दी है. हालांकि, अब वीडियो कॉल की अधिकतम समयसीमा 24 घंटे कर दी गई है, जबकि पहले टाइम की कोई लिमिट नहीं थी.

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना की वजह से आवाजाही के साधन सीमित होने आने वाले हॉलिडे सीजन, शादी में वीडियो कॉल का यूज और अकैडमिक गतिविधि बरकरार रखने के तहत कंपनी ने फैसला किया है कि Google Meet यूजर्स को 31 मार्च 2021 तक के लिए फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (24 घंटे तक) की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. कोई भी यूजर जीमेल अकाउंट के जरिए Google Meet सर्विस बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल कर सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कोविड 19 से वीडियो कॉलिंग प्‍लेटफॉर्म्‍स की बढ़ी मांग कोरोना वायरस महामारी की वजह से दुनिया भर में ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. ऐसे में मीटिंग्स या अपनी टीम के साथ कनेक्ट रहने के लिए वीडियो कॉलिंग प्लेफॉर्म्स की डिमांड बढ़ गई. शुरुआत में जूम ऐप का तेजी से इस्तेमाल बढ़ा, जिसे देखते हुए गूगल ने भी Google Meet को लेकर कई अपडेट जारी किए. पहले गूगल मीट का इस्तेमाल सिर्फ जीसूइट यूजर्स ही कर सकते थे, लेकिन अब इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.