Google Maps Street View Feature: गूगल अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और शानदार बनाने के लिए नए फीचर्स का आगाज कर रहा है. गूगल मैपस (Google Maps) ऐसा फीचर लेकर आया है, जिसकी मदद से यूजर्स को घर बैठे ही पता लग जाएगा कि कौन-सा रास्ता बंद है. इससे यूजर्स बंद रास्ते पर जाने से पहले ही अलर्ट हो जाएंगे. बता दें कि इस फीचर को भारत समेत (Google Maps Update India) में 10 शहरों में इन्ट्रोड्यूस कर दिया गया है. आइए जानते हैं गूगल के स्ट्रीट व्यू फीचर के बारे में, जानिए कैसे करेगा काम और इसे किन शहरों में जारी किया गया है. 

Google Maps का नया फीचर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें गूगल मैप्स (Google Maps) ने जेनेसिस इंटरनेशनल (Genesys International) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के साथ टाई-अप करके देश में नया स्ट्रीट व्यू फीचर (Google Maps Street View Feature) लॉन्च किया है. इस फीचर को फिलहाल पायलट बेसिस पर अभी बैंगलोर (Bangalore) में पेश किया गया है. लेकिन जल्द ही आने वाले दिनों में इसे और भी कई शहरों में जारी कर दिया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कैसे करें इस फीचर को एक्सेस 

इसकी मदद से आप अपने आस-पास के इलाके में स्थित लोकल कैफे, कल्चरल हॉट्स्पॉट्स और कई सारी दुकानों से लेकर कई जगहों को लोकेट कर पाएंगे. गूगल मैप्स के स्ट्रीट व्यू फीचर को आप आसानी से एक्सेस कर सकते हैं. सबसे पहले अपने फोन में ऐप ओपन करें, फिर टारगेट शहरों को किसी भी सड़क पर Zoom-in करना होगा और फिर जिस एरिया के बारे में आप जानना चाहते हैं, उसको देखना होगा. 

इन शहरों में जारी हुआ स्ट्रीट व्यू फीचर 

इस स्ट्रीक व्यू फीचर को गूगल मैप्स में फिलहाल बैंगलोर, हैदराबाद और फिर कोलकाता (Kolkata) में जारी किया जाएगा. इन शहरों के बाद गूगल मैप्स का स्ट्रीट व्यू फीचर धीरे-धीरे दिल्ली (Delhi), चेन्नई (Chennai), मुंबई (Mumbai), पुणे (Pune), नाशिक (Nashik), वडोदरा (Vadodra), अहमदनगर (Ahmednagar) और अमृतसर (Amritsar) में जारी हो जाएगा.