Google scroll search: पॉपुलर सर्च इंजन Google पर अब कुछ सर्च करना और भी अधिक सुविधाजनक होने वाला है. गूगल ने घोषणा की है कि वह अपने मोबाइल प्लेटफॉर्म पर पेज बेस्ड सर्च रिजल्ट्स को हटाते हुए लगातार स्क्रॉल करने लायक यूजर इंटरफेस लेकर आ रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google ने बताया कि यह सर्च एक्सपीरिएंस अभी फिलहाल अमेरिका में मोबाइल यूजर्स को अंग्रेजी में किए सर्च के लिए मिलेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

गूगल सर्च होगा और भी प्रोडक्टिव

कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च (Google Search) करते हैं, तो हो सकता है आप कुछ शुरूआती परिणामों में उसे पा जाएं, लेकिन कई बार आप इससे कुछ अधिक ढूंढना चाहते हैं. वास्तव में अतिरिक्त जानकारी चाहने वाले अधिकांश लोग सर्च रिजल्ट्स में चार पेज तक जाते हैं. इस नए अपडेट के साथ लोग अब बिना 'See More' बटन पर क्लिक किए हुए लगातार ब्राउज कर सकते हैं और अलग-अलग रिजल्ट्स तक जा सकते हैं.

मिलेंगे कुछ अनोखे रिजल्ट्स

Google के इस नए अपडेट के बाद सर्च इंजन (Google Search Engine) खुद से सर्च रिजल्ट्स के आखिरी परिणाम के बाद अगला पेज लोड कर देगा, जिससे कि आप तब तक स्क्रॉल कर सकें, जब तक कि आपके अपने पसंद का रिजल्ट या वेबसाइट नहीं मिल जाती है.

कंपनी ने कहा कि गूगल सर्च (Google Search) इंजन पर रिजल्ट्स के लगातार स्क्रॉल होने से हो सकता है, आपको कई ऐसे विकल्प भी दिखाई दें, जिन पर आपने कभी विचार भी नहीं किया था. 

गूगल ने शुरू किया साइबर सिक्योरिटी एक्शन टीम

इसके अलावा Google ने इस सप्ताह की शुरुआत में सरकारों, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, उद्यमों और छोटे व्यवसायों की सुरक्षा और डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन का समर्थन करने के लिए एक प्रमुख साइबर सिक्योरिटी एक्शन टीम (Cyber Security Action Team) के गठन की घोषणा की, क्योंकि हैकिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं.