गूगल (Google) ने अपने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग एप्लिकेशन Google Duo में अब 32 यूजर्स को एकसाथ जोड़ने की सुविधा को रोलऑउट किया है. इससे पहले कंपनी ने मई में 32 यूजर्स के समर्थन की घोषणा की थी. इसके साथ कंपनी ने वेब पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग के लिए गूगल मीट भी लॉन्च किया था. साथ ही अब आखिरकार एंड्रॉयड पर 32 लोगों के लिए समर्थन पेश किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए अपडेट से पहले, Google डुओ ने ऐप पर कुल 12 यूजर्स को ही जोड़ा जा सकता था, जिसे जून में लॉकडाउन चरण के दौरान भी बढ़ाया गया था. कंपनी के आधिकारिक Twitter हैंडल ने ट्वीट करके ये जानकारी शेयर की है.

कुछ समय पहले कंपनी ने वेब वर्ज़न ग्रुप वीडियो कॉल सपोर्ट के साथ फैमिली मोड पेश करने की घोषणा की थी. इसके 1 महीने बाद ही अब ग्रुप वीडियो कॉल में यह बदलाव अपडेट किया गया है. इस अपडेट को लेटेस्ट क्रोम वर्ज़न में रोलआउट करना शुरू कर दिया गया है. एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक, नया अपडेट 92 और 94 संस्करणों के लिए जारी किया गया है.

इसके लिए यूजर्स को Duo के वेब वर्जन में लॉगइन करना होगा. लॉगइन करने के लिए गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करना है. इसमें आपके फोन नंबर को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा Google Duo की वेबसाइट (duo [dot] google [dot] com) को डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म पर प्रोग्रेसिव वेब ऐप (PWA) के तौर पर सेव किया जा सकता है.

एप्लिकेशन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मांग में अचानक तेज़ी को पूरा करने के लिए नई सुविधाओं को तेज करना शुरू कर दिया. कंपनी ने गूगल मीट ने बैकग्राउंड ब्लर, कस्टम बैकग्राउंड और नॉयज़ कैंसिलेशन जैसे फीचर्स पेश करके भी पकड़ बनाई है. ऐप ने नए AV1 (AOMedia Video 1) कोडेक टेक को रोलआउट किया है, जो कंपनी का दावा है कि जब कनेक्शन बहुत कम\बैंडविड्थ पर किया जाता है, तब भी वीडियो कॉल की गुणवत्ता में काफी सुधार होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इसके अलावा Sanaz के मुताबिक, Google team Duo के जरिए किए गए वीडियो कॉल सुरक्षित बनाने के लिए भी काम कर रही है. इसके साथ कॉल पर भी यह सुरक्षित रहें. इसके लिए कंपनी WebRTC API का इस्तेमाल कर रही है जो सुरक्षा को सुनिश्चित करता है.