डार्क मोड (Dark Mode) फीचर यूजर्स में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले फीचर्स में से एक है. दरअसल, कई सोशल मीडिया ऐप्स अपने प्लेटफॉर्म पर ये सुविधा देते हैं. इसी के साथ सर्च इंजन दिग्गज गूगल (Google) ने भी अपने प्लेटफॉर्म पर डार्क मोड फीचर (Dark Mode Feature) रोलऑउट किया है. वैसे इस फीचर का इस्तेमाल आंखों के तनाव को कम करने के लिए किया जाता है. ताकि यूजर आराम से किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकें.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गूगल के एक्सपेरिमेंटल कैनरी चैनल में स्पॉट किए गए एंड्रॉइड सेंट्रल ने  के मुताबिक क्रोम ओएस के कैनरी वर्जन में क्रोम ओएस (Google Chrome OS) के डार्क मोड का एक एक्सपेरिमेंटल वर्जन है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

गूगल ने जीमेल (Gmail) और गूगल कैलेंडर (Google Calender) सहित अपनी कई सेवाओं के लिए डार्क मोड को रोल आउट किया है. इसलिए यह क्रोम ओएस के लिए भी इसे रोल आउट करने की तैयारी में है. पिछले कुछ सालों में डार्क मोड किसी भी ओएस के लिए ज्यादा डिमांड में रहा है.

रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार यह सिर्फ गूगल के 'ब्लीडिंग एज' ब्राउजर के डेवलपर मोड के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. लेकिन ऐसा संकेत मिला है कि इसके जल्द ही व्यापक रोलआउट को लेकर विचार किया जा रहा है. वर्तमान में डार्क मोड सेटिंग के भीतर कुछ बग हैं, जिसे लेकर टेस्टिंग भी की  जा रही है.

ऐसे करें एक्टिवेट

सबसे पहले गूगल क्रोम खोलें, अब इसमें ऊपर सबसे दाईं ओर तीन डॉट्स दिखेंगे, इसे क्लिक करें. यहां सेटिंग पर टैप करके Themes ऑप्शन पर क्लिक करें. अब यहां डार्क थीम को सेलेक्ट करें, अगर डार्क मोड से हटाना है तो लाइट थीम चुनें.