गूगल के Android 11 अपडेट का कॉफी समय से सभी एंड्रॉयड यूजर्स को इतंजार था. हाल ही में कंपनी ने इसका बीटा वर्जन को लॉन्च किया था. लेकिन, नई रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 2GB रैम से कम के साथ लॉन्च होने वाले डिवाइसेज को Android 11 अपडेट नहीं देगी. जिन डिवाइसेज में 2GB या उससे कम रैम होगी उन्हें एंड्रॉयड गो ओएस पर काम करना होगा. अगर आप इस अपडेट का इस्तेमाल करना चाहतें है तो आपके अपने फोन की स्पेसिफिकेशन्स जानना जरूरी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये ख़बर XDA डिवेलपर्स और GSM अरेना की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की गूगल के डिवाइस कॉन्फिग्रेशन गाइड की एक लीक कॉपी से सामने आई है. गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग वर्जन Android 11 के लिए अब स्मार्टफोन की मिनिमम रिक्वायरमेंट लागू की है. अगर तय किए गए स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन्स आपके पास नहीं हैं तो आपको Android 11 का अपडेट नहीं मिलेगा.  

अभी कंपनी ने सिर्फ Android 11 का बीटा वर्जन लॉन्च किया है. लेकिन, इस साल की चौथी तिमाही तक कंपनी स्मार्टफोन मेकर्स को इस अपडेट का फाइनल वर्जन देगी. जिसके बाद कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स में Android 11 का अपडेट जारी करेंगी.

इस अपडेट के लिए स्मार्टफोन में कम से कम 2GB रैम होना जरूरी होगा. रिपोर्ट के मुताबिक जिन स्मार्टफोन में 512MB रैम है उन्हें सपोर्ट मिलने में भी मुश्किल होगी.

लॉन्च किए जाने वाले स्मार्टफोन में 2GB रैम से कम कॉन्फिग्रेशन के साथ  Android Go Edition दिया जाना जरूरी होगा. दरअसल, गूगल का Android Go Edition लो एंड स्मार्टफोन्स के लिए ही डिजाइन किया गया है.

गूगल की लीक्ड शीट के मुताबिक इस साल के चौथी तिमाही से लॉन्च होने वाले 2GB रैम से कम वाले Android 10 स्मार्टफोन्स में Android Go Edition दिया जाना जरूरी  होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

एंड्रॉयड गो की बात करें तो गूगल ने इसे अपने ओपन सोर्स ओएस के तौर पर लॉन्च किया था. इसमें ज्यादातर गूगल ऐप कम फीचर के साथ आते थे. हालांकि, उनके मेन फंक्शनिंग पर इसका कोई खास असर नहीं होता था. अभी तक जो स्मार्टफोन्स 2GB रैम वाले हैं और वो पुराने एंड्रॉयड वर्जन के साथ ही लॉन्च किए गए हैं, उन्हें अगर कंपनी चाहे तो नए वर्जन का Android 11 दे सकती है.