आज के समय सभी लोग अपनी फोटोज़ को संभाल कर रखना चाहते है. लेकिन कभी-कभी जाने अनजाने में फोन से फोटो या विडियो डिलीट हो जातें हैं. अब गूगल ने अपने एंड्रॉयड 11 में Recycle Bin का फीचर अपडेट किया है. एंड्रॉयड के नए अपडेट में कई नए फीचर्स भी दिए जाएंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फीचर की मदद से यूजर्स के डिलीट हुए फोटो और वीडियो को वापिस मिल सकेंगे. इस प्रोसेस में यूजर्स की डिलीट फोटो रीसाइकल बिन में चली जाएंगी. साथ ही इन डिलीट हुए डेटा को फोन में 30 दिन तक रीस्टोर किया जा सकता है. लेकिन, अगर यूजर्स ने 30 दिन के अंदर ही फोटो को रिस्टोर नहीं किया तो वे खुद गायब हो जाएंगी.

एंड्रायड के कुछ फोन्स में पहले से ही ये फीचर मिला हुआ है. लेकिन, अब ये Android 11 में सभी के लिए अपडेट किया जाएगा. गूगल फोटो में ये भी ये फीचर पहले से अपडेट है. अगर आप कोई फोटो या विडियो डिलीट करते हैं तो यह इसके Trash फोल्डर में चला जाता है और यहां करीब 60 दिन तक रहता है. यूजर्स चाहें तो इसे कभी भी रिस्टोर कर सकते हैं.

सर्च इंजन कंपनी गूगल (Google) ने एंड्रॉयड 11 (Android 11) का बीटा वर्जन रोलआउट कर दिया है. हालांकि, ये वर्जन अभी केवल चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर ही मिलेगा. कंपनी ने इस वर्जन में कई टॉप फीचर्स भी अपडेट किए हैं. जिसमें ज्यादा फोकस प्राइवेसी पर किया गया है. ये वर्जन उन लोगों के लिए ज्यादा कारगर है, जो फिलहाल बातचीत के लिए गूगल मीट (Google Meet) का सहारा लेते हैं. हालांकि, इस अपडेट को पहले ही आना था. लेकिन, कुछ दिनों के लिए टाल दिया था.

इस बीटा वर्जन को लॉन्च करते हुए गूगल के वीपी एंड्रायड इंजीनियरिंग डेव बुरके ने कहा कि लोगों को अब मीटिंग के दौरान ''डू नॉट डिस्टर्ब सेटिंग' (Do Not Disturb) की भी सुविधा मिलेगी. वहीं यूजर्स पॉवर बटन को लंबे समय तक दबा के रखने से जल्दी एक्सेस और कंट्रोल करने की सुविधा को भी लॉन्च किया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अगर कोई ऐप बैकग्राउंड में आपकी लोकेशन ऐक्सेस कर रहा है तो इसके लिए ऐप डेवेलपर्स को अप्रूवल की जरूरत होगी. इसके अलावा कई तरह के विजुअल बदलाव मिलेंगे. नोटिफिकेशन को एक डेडिकेटेड सेक्शन के जरिए पहले से ज्यादा इंप्रूव करने की कोशिश की गई है. कंपनी ने इसे तीन हिस्से में बांटा - People, Control और Privacy.