Google account update News in hindi: गूगल (Google) हर किसी के लिए बेहद जरूरी है. आजकल अधिकतर लोगों के पास गूगल अकाउंट (Google Account) होता है. इसलिए जरूरी है कि गूगल अकाउंट (Google Account) को सुरक्षित रखा जाए. अपने Google अकाउंट को हैकर्स (Hackers) से बचाने के लिए लोग हर जरूरी काम करते हैं. लेकिन अब कंपनी भी लोगों की मदद के लिए एक नया अपडेट गूगल के साथ जोड़ने का काम करेगी, जिससे लोगों का अकाउंट और सुरक्षित हो जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, गूगल अकाउंट को 9 नवंबर से बड़ा सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. जिससे इससे यूजर्स को फायदा पहुंचने की उम्मीद है. गूगल अकाउंट का टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑटोमिकली एक्टिवेट होने से जिन लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होगी वो भी इससे अवगत हो जाएंगे. यूजर्स को टू-स्टेप वेरिफिकेशन को चालू करने के लिए बस अपने फोन नंबर को अकाउंट में अपडेट करने की जरूरत होगी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

Google अकाउंट को ऐसे करें सिक्योर

अपने Google अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए, आपको नियमित रूप से 'Security Checkup' टूल से अपने अकाउंट को चेक करते रहना चाहिए. गूगल के टू-स्टेप वेरिफिकेशन से यूजर्स को काफी फायदा पहुंच सकता है. एक बार जब आप टू-स्टेप वेरिफिकेशन कर लेते हैं तो जब आप किसी नए डिवाइस में साइन इन करने का प्रयास कर रहे होते हैं तो Google आपको हमेशा अलर्ट करेगा. अगर कोई दूसरा आपके अकाउंट के साथ छेड़छाड़ करेगा तो उसकी जानकारी भी आपको मिल जाएगी.  

टू स्टेप वेरिफिकेशन के हैं कई फायदे

इस मामले में गूगल ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा कि साल 2021 के आखिरी तक कंपनी ने 15 करोड़ गूगल यूजर्स के लिए 2-Step Verification को ऑटो-इनरोल कर देगी. साथ ही 2 मिलियन से ज्यादा Youtube क्रिएटर्स के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन लागू हो जाएगा. इसके अलावा अगर आपको कभी  पब्लिक नेटवर्क का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Google आपको Address Bar में वॉर्निंग देकर बता देगा कि यह डिवाइस आपके लिए सुरक्षित है या नहीं.