Good News for LIC Policyholder: फाइनेंशियल प्लानिंग के लिए किसी ना किसी वित्तीय इंस्ट्रूमेंट में निवेश करने की सलाह दी जाती है. कई लोग अलग-अलग इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं लेकिन देश का एक बड़ा तबका एलआईसी (LIC) की पॉलिसी में निवेश करते है. अब एलआईसी पॉलिसीधारकों के लिए एक खुशखबरी है. अब आप अपनी पॉलिसी से जुड़ी हर जानकारी अपने मोबाइल फोन पर ले पाएंगे. इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना होगा. 

करना होगा बस ये छोटा काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी एलआईसी पॉलिसी से जुड़ी सभी जानकारी अपन मोबाइल फोन पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ अपने कॉन्टैक्ट डिटेल को LIC के साथ लिंक करना होगा. कॉन्टैक्ट डिटेल LIC के साथ लिंक होने के बाद इससे जुड़ी सभी जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए आपके पास पहुंचती रहेगी. अगर आप भी इस सुविधा का फायदा उठाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने मोबाइल नंबर को LIC की पॉलिसी से कैसे जोड़ सकते हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

a

LIC की साइट पर करें रजिस्ट्रेशन

  • इसके लिए सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं
  • होम पेज पर कस्टमर सर्विस का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें
  • अब अपडेट योर कॉन्टैक्ट डिटेल्स ऑनलाइन पर क्लिक करें
  • नया पेज खुलने के बाद अपडेट कॉन्टैक्ट योर डिटेल्स पर जाएं
  • अब नया पेज खुलेगा और यहां मांगी गई सारी जानकारी भर दें
  • अब डिक्लेरेशन फॉर्म में राइट क्लिक कर सब्मिट का ऑप्शन चुनें
  • अब यहां अपना पॉलिसी नंबर भर दें, इसके बाद आपका मोबाइल नंबर पॉलिसी से अपडेट हो जाएगा
  • अब पॉलिसी से संबंधित सभी जानकारियां समय-समय पर नोटिफिकेशन के जरिए आपको मिलती रहेगी

SMS के जरिए भी ले सकते हैं अपडेट

अगर आपको SMS के जरिए अपनी पॉलिसी से संबंधित जानकारी चाहिए तो इसके लिए आपको 56767877 पर एक मैसेज भेजना होगा. प्रीमियम की किस्त जानने के लिए ASKLIC के बाद पॉलिसी नंबर लिखकर 56767877 पर भेज दें. अगर बोनस अमाउंट के बारे में जानना चाहते हैं तो  ASKLIC के पॉलिसी नंबर और बोनस लिखकर 56767877 पर भेज दें.