देश में कोरोना के मामला अब कम होते नजर आ रहे हैं. वहीं वैक्सीनेशन की प्रक्रीय काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में आज कोरोना के 43,000  केस सामने आए हैं. दूसरी लहर में जैसे -जैसे अनलॉक की प्रक्रीय शुरू हो रही है. वैसे ही लोग मास्क पहनने की क्षमता को कम कर रहे हैं. देश में सोमवार को 85 लाख के करीब लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया. लेकिन पीएम मोदी ने सभी से वैक्सीन के बाद भी मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने की अपील की है. इसे देखते हुए Google ने Doogle के जरिए लोगों को एक खास मैसेज दिया है. 

Google ने सभी लेटर्स को पहनाया मास्क

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Google ने आज अपने सभी लेटर्स में से G से लेकर L तक को मास्क पहनाया है. वहीं E लेटर को एक हैल्थ केयरटेकर के रूप में दिखाया है, जो अन्य पत्रों को वैक्सीन लगाता है. इसका मतलब एक बार जब सभी पत्रों को अपनी कोरोना वैक्सीन शॉक मिल जाती है, तो वो सभी को वैक्सीन लगवाने का आग्रह करने के लिए आगे हाथ उठाते हैं. Google ने लोगों को मैसेज दिया कि लोग 'वैक्सीन लगवाएं- मास्क पहनें- जान बचाएं.'

मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और वैक्सीन ही है उपाय

Google लोगों को कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले ही सतर्क कर रहा है. गूगल लोगों से सुरक्षा सावधानियों का पालन करके और वैक्सीन लगवाकर इस महामारी के अटैक से बचने के लिए आग्रह कर रहा है. Doodle पर क्लिक करते ही नया वेब पेज खुल रहा है, जिसमें वैक्‍सीनेशन सेंटर, कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े, टीकाकरण से जुड़ी खबरें, कोविन ऐप समेत तमाम जानकारी सामने आ रही है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि COVID-19 वैक्सीन के लिए संशोधन गाइडलाइंस जारी करने के बाद सोमवार को देश में 82.7 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन हुए और एक ही दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी हुए.

767 मिलियन से अधिक लोगों ने ली वैक्सीन

उन्होंने आगे कहा कि, 'खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि आज के वैक्सीनेशन के आंकड़ें बहुत अच्छे हैं. कोरोना से लड़ने के सबसे मजबूत हथियार है वैक्सीन.' आपको बता दें, अब तक दुनिया की लगभग 10% आबादी को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है, दुनिया भर में 767 मिलियन से अधिक लोगों ने कोविड -19 वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें