Full Forms: देश-दुनिया में मोबाइल फोन्स का कितना इस्तेमाल होता है. इसका अंदाजा शायद ही कोई लगा पाए. क्योंकि इससे आपके 70-80% काम घर बैठे निपट जाते हैं. जैसे की इंटरनेट, कॉलिंग, गूगल. ये आपकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्‍सा बन चुकी है. ये सब आपको मिलता है एक मोबाइल फोन में, जिसका आप दिन-रात, घर-बाहर इस्तेमाल करते होंगे. लेकिन क्या आपको पता है? मोबाइल, इंटरनेट और गूगल की फुल फॉर्म? आइए आपको बताते हैं इससे जुड़ी जानकारी और Full Form. 

मोबाइल की फुल फॉर्म (Mobile Full Form)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोबाइल जैसी डिवाइस का रोजाना इस्तेमाल तो होता है, लेकिन इसकी फुल फॉर्म क्या है. इसका मतलब क्या है ये हमें नहीं पता होता है. हर वक्‍त हाथ में रहने वाले इस डिवाइस का पूरा नाम मोबाइल नहीं है. Mobile का पूरा नाम मॉडिफाइड ऑपरेशन बाइट इंटीग्रेशन लिमिटेड एनर्जी होता है.

इंटरनेट की फुल फॉर्म (Internet Full Form)

इंटरनेट का इस्तेमाल आप मोबाइल फोन्स में ही नहीं...कंप्यूटर, लैपटॉप, आईपैड से लेकर कई डिवाइसेस में करते हैं. इसके बिना जीवन भी अधूरा है. इंटरनेट कोई पूरा नाम नहीं है, ये एक शॉर्ट फॉर्म है. ये दो शब्दों से मिलकर बना है. नाम से साफ है कि इसे दो शब्दों से जोड़कर बनाया गया है जैसे इंटरकनेक्‍टेड का इंटर और नेटवर्क का नेट. 

गूगल की फुल फॉर्म (Google Full Form)

गूगल का इस्तेमाल भी आप हर चीज को सर्च करने के लिए करते होंगे. जैसे किसी भी चीज की जानकारी लेनी हो तो गूगल उसका जवाब तुरंत देता है. लेकिन इसकी भी शायद कुछ ही लोग फुल फॉर्म जानते होंगे. गूगल का पूरा नाम है ग्‍लोबल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ओरिएंटेड ग्रुप लैंग्‍वेज ऑफ अर्थ है.

कंप्यूटर की फुल फॉर्म (Computer Full Form)

कंप्यूटर भी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुका है. इसका इस्तेमाल पूरा वर्ल्ड कोई भी अपडेट, न्यूज, ऑनलाइन शॉपिंग, नॉलेज लेने के लिए करता है. लेकिन क्‍या आपको कंप्‍यूटर की फुल फॉर्म पता है. अगर नहीं तो बता दें कि Computer की फुल फॉर्म कॉमन ऑपरेटिंग मशीन परपजली यूज्‍ड फज्ञॅर टेक्‍नोलॉजिकल एंड एजुकेशन रिसर्च है.

लैपटॉप की फुल फॉर्म (Laptop Full Form)

लैपटॉप आजकल बड़ा ही कैजुअल हो चुका है. इससे आपके सभी काम पूरे हो जाते हैं. इसको लेकर आप ट्रैवल भी कर लेते हैं. लेकिन क्या आप लैपटॉप की फुल फॉर्म जानते हैं? लैपटॉप की फुल फॉर्म लाइटवेट एनालिटिकल प्‍लेटफॉर्म टोटल ऑप्टिमाइज्‍ड पावर होती है.

ओटीटी की फुल फॉर्म (OTT Full Form)

ओटीटी प्लेटफॉर्म आज की डेट में बड़ा ही टाइमपास वाला प्लेटफॉर्म है. इसका इस्तेमाल आम हो गया है. घर बैठे लेटेस्ट मूवी, सीरीज आप इस OTT प्लेटफॉर्म से देख पाते हैं. लोगों के लिए OTT मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन है. ओटीटी प्‍लेटफॉर्म की फुल फॉर्म ओवर द टॉप प्‍लेटफॉर्म होती है.

सैटेलाइट की फुल फॉर्म (Satellite Full Form)

देश में पिछले कुछ साल में सैटेलाइट की काफी बातचीत हुई है. लेकिन, क्‍या आप सैटेलाइट का पूरा नाम जानते हैं, क्‍योंकि ये इसकी शॉर्ट फॉर्म है. सैटेलाइट का पूरा नाम साइंस एंड टेक्‍नोलॉजी एनरिचिंग लाइफलॉन्‍ग लीडरशिप इन टूमॉरो एंडेवर्स होता है.