गूगल के वीडियो कॉलिंग ऐप गूगल मीट (Google Meet) की डिमांड लॉकडाउन के बीच काफी बड़ी है. लेकिन, अब यूजर्स 1 अक्टूबर से इस ऐप पर अनलिमिटेड टाइम पीरियड के लिए वीडियो मीट ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि मीट के फ्री वर्जन को 60 मिनट तक की समय सीमा के लिए निर्धारित कर दियागया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अप्रैल के महीने में कंपनी ने कहा था कि फ्री प्रोडक्ट के लिए समय सीमा को 60 मिनट तक के लिए सीमित कर दिया गया था. हालांकि 30 सितंबर से पहले तक इसे लागू न किए जाने का फैसला लिया गया क्योंकि महामारी के चलते ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग घर से काम कर रहे थे. 30 सितंबर तक गूगल अकांउट में से किसी भी यूजर को बिना किसी समय सीमा के 100 की संख्या तक लोगों के साथ फ्री मीटिंग करने की अनुमति होगी.

इससे पहले गूगल ने अपने मीट ऐप में एक नया फीचर शामिल किया था, जिसके तहत यूजर्स ऑटो और टाइल्ड लेआउट ऑप्शन में एक साथ 49 पार्टिसिपेंट्स को देख सकेंगे. इसके साथ ही मीट पर कॉलिंग के दौरान इसके टाइल व्यू में होस्ट को भी देखा जा सकेगा. जी सूट के सभी कस्टमर्स और गूगल पर अपना प्राइवेट अकांउट रखने वाले यूजर्स के लिए ये दो फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

गूगल के एक प्रवक्ता ने द वर्ज को बताया, प्रोमो और एडवांस्ड फीचर्स के एक्सपायर होने से संबंधित हमारे पास बताने को फिलहाल कुछ भी नहीं है. अगर कुछ ऐसा होता है, तो हम जरूर इसकी जानकारी देंगे. गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि अब टाइल व्यू में आप खुद को भी देख सकेंगे. इससे आपको लगेगा कि आप भी उस बड़े समूह का हिस्सा हैं, खासकर तब जब आप स्क्रीनशॉट्स या फोटो लेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इस नए फीचर के साथ मीट यूजर्स एक स्लाइडर की मदद से अपने देखे जा रहे टाइल्स को भी कंबाइंड कर सकेंगे. यानी गूगल के मुताबिक, अगर लोग ज्यादा हैं, तो आप टाइल्स की संख्या बढ़ा सकते हैं और अगर इंटरनेट कनेक्शन कमजोर है, तो इसे घटा भी सकते हैं और हर बार मीटिंग करते वक्त आप अपने हिसाब से इसे कंबाइन भी कर सकते हैं.