Firefox Latest Update: अगर आप डेस्कटॉप ब्राउजर के तौर पर मोजिला फायरफॉक्स (Firefox) का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं. अच्छा होगा आप इसे अभी अपडेट कर लें. ऐसा नहीं करने पर अटैकर्स आपके सिस्टम पर से आपका कंट्रोल खत्म कर सकता है. यानी आप इस बात की सुनिश्चत करें कि आपके डेस्कटॉप पर सबसे लेटेस्ट 72.0.1 वर्जन वाला फायरफॉक्स हो. लाइफहैकर पोर्टल की खबर के मुताबिक, यूएस साइबरसिक्योरिटी एड इन्फ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी ने कहा है कि जीरो डे वल्नरेबिलिटी (Zero-Day Vulnerability) से ऊबरने के लिए अपने ब्राउजर को जितनी जल्द हो सके, अपडेट कर लें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोजिला ने बीते मंगलवार को ही फायरफॉक्स का अपडेटेड वर्जन रिलीज किया है. कंपनी ने अपने नोट में कहा है कि हमें यह पता है कि अटैकर्स ये हरकर कर रहे हैं. हालांकि इससे दुनियाभर में कितने यूजर प्रभावित हो सकते हैं, इस बारें में अभी कुछ स्पष्ट आंकड़े नहीं हैं. जीरो डे वल्नरेबिलिटी एक सिक्योरिटी वल्नरेबिलिटी है जो कोई प्रोडक्ट नहीं है बल्कि अटैकर्स इसका इस्तेमाल एक थ्रेट के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. 

ऐसे करें अपडेट

सबसे पहले “hamburger” आइकन पर ऊपर दाई तरफ कोने में दिए ट्रिपल लाइन पर क्लिक करें

इसके बाद Help पर क्लिक करें. विंडोज का इल्तेमाल करने वाले यूजर यहां About Firefox पर आएं. 

अगर आप मैक यूजर हैं तो आपको मीनू बार में सिर्फ “Firefox” पर क्लिक करना है और “About Firefox.” सलेक्ट करना है

जब आप यह सब कर लेंगे तो आपके सामने Restart to update Firfox का ऑप्शन ओपन होगा और फिर इसे क्लिक करें

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

हालांकि मोजिला ने इस बात पर ज्यादा जानकारी नहीं दी है कि अटैकर्स कैसे सिस्टम को अपने कंट्रोल में ले सकते हैं. मोजिला फायरफॉक्स 17 साल पुराना ब्राउजर है. फायरफॉक्स  Windows 7 और उससे नए वर्जन, macOS और Linux पर उपलब्ध है. यूजर इस बात पर जरूर गौर करें कि जब भी आप फायरफॉक्स अपडेट करें, इसे मोजिला की ऑफिशियल लिंक से ही करें. इससे आप मालवेयर और दूसरे थ्रेट से बच जाएंगे.