माइक्रोब्लॉलिंग साइट Twitter के खिलाफ दिल्ली में एक और FIR दर्ज की गई है. मां काली के विवादित कंटेट के कारण ट्विटर (Twitter) के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है. ट्विटर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा है. ट्विटर इंडिया (Twitter) के एमडी मनीष माहेश्वरी (MD Manish Maheshwari) और एथिस्ट रिपब्लिक के खिलाफ इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इससे पहले भी बच्चों को लेकर अश्लील कंटेंट पेश करने को लेकर ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस ने इंडियन पैनल कोड (IPC) की धारा 153a,  295a, 298, 505, 107 के तहत हिंदू की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में यह एफआईआर दर्ज की है. एथिस्ट रिपब्लिक (Atheist Republic) के संस्थापक अर्मिन नवाबी (Armin Navabi) के खिलाफ मामले को दर्ज कर लिया गया है.

इस नए विवाद के बाद ट्विटर इंडिया के डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी की मुश्किल अब बढ़ गई है. वहीं सीनियर मैनेजर पब्लिक पॉलिसी शगुफ्ता कामरान से भी जवाब मांगा गया है. भारतीय नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के मुद्दे  पर पिछले कुछ समय से लगातार बातचीत चल रही है. इससे पहले शगुफ्ता कामरान को संसदीय समिति के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा था. पूरी समिति ने ट्वीटर पर भारत के कानूनों की अवहेलना करने का आरोप भी लगाया था.

भारत सरकार और ट्विटर के बीच बढ़ता विवाद

बता दें कि इससे पहले कथित तौर पर बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो और विवादित मैप से जुड़े मामले में कंपनी के खिलफ केस दर्ज कराया जा चुका है. इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर को नोटिस भी दिया था. ट्विटर और सरकार के बीच चल रही तनातनी अब काफी गंभीर रूप ले रहा है. ट्विटर की ओर से नियुक्त किए गए अंतरिम ग्रीवांस ऑफिसर अधिकारी धर्मेंद्र चतुर ने नियुक्ति के कुछ दिनों बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें