Face ID Unlocking With a Mask: देश और दुनिया में जबसे कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. तभी से लेकर आज तक लोग मास्क पहन इसका बचाव कर रहे हैं. ऐसे में आईफोन का इस्तेमाल करने वालों को काफी दिक्कतें आ रही है. जैसे की उन्हें अपने फोन को अनलॉक (iPhone Lock) करने के लिए मास्क हटाने की जरूरत पड़ती है. लेकिन एप्पल ने अपने इस समस्या का हल भी निकाल लिया है. यूजर्स की डिमांड पर एप्पल अपने यूजर्स के लिए जल्द ही फेस आईडी से जुड़ा जबरदस्त फीचर लेकर आने वाला है. आइए जानते हैं कैसे होगा ये फीचर और कैसे करेगा काम. 

मास्क के साथ अनलॉक होगा iPhone

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल आईफोन यूजर्स की काफी समय से डिमांड थी एप्पल उनके लिए Face ID से जुड़ा खास फीचर लेकर आए. एक ऐसा फीचर जिसमें यूजर्स का आइफोन मास्क के साथ ही अनलॉक हो जाए. एप्पल की तरफ से यूजर्स को ऐसा फीचर जल्द ही मिलने वाला है. हाल ही में इस फीचर को ios 15.4 के बीटा वर्जन में देखा गया है. इस बीटा अपडेट में देखा गया कि यूजर्स को बिना मास्क के ही फोन को अनलॉक करने की परमीशन मिल रही है. कंपनी अपने इस फीचर की सुविधा Apple Pay के अलावा कई ऐप्स पर देगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

iOS 15.4 बीटा वर्जन के साथ आने वाले इस फीचर के बाद यूजर्स बिना मास्क उतारे ही अपने iPhone को अनलॉक कर सकेंगे. जो कि काफी आसान और फायदेमंद होगा, क्योंकि फोन को अनलॉक करने के लिए बार-बार मास्क उतारना भी सेफ नहीं है. वहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए मास्क पहनना काफी जरूरी है. ऐसे में ये फीचर यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है.

ग्लोबली रोलआउट होगा iOS 15.4 बीटा 

बता दें कि Apple Watch और iPhone यूजर्स अभी भी मास्क उतारे बिना फोन को अनलॉक कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए वह अपनी Apple Watch का सहारा लेते हैं. क्योंकि आपकी Apple Watch आपके फोन से पेयर है तो आप फोन को बिना मास्क हटाए अनलॉक कर सकते हैं. लेकिन सामने आई रिपोर्ट के अनुसार अब कंपनी iOS 15.4 बीटा अपडेट को ग्लोबली रोलआउट करने की तैयारी कर रही है. जिसके बाद पूरी दुनिया में iPhone यूजर्स बिना फेस मास्क उतारे फोन को अनलॉक कर सकेंगे.