WWDC 2024: पासवर्ड ऐप्स, कस्टमाइज होम स्क्रीन! iOS 18 में हो सकते हैं ये फीचर्स,जानिए कैसे करेंगे काम
WWDC 2024 Apple iOS 18 Features: एप्पल की सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) सोमवार 10 जून से शुरू होगा. इस इवेंट में नए ओपरेटिंग सिस्टम iOS 18 से भी पर्दा उठेगा. जानिए क्या हो सकते हैं iOS 18 के फीचर्स.
WWDC 2024 Apple iOS 18 Features: एप्पल की सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 10 जून से शुरू हो जाएगी. इस कॉन्फ्रेंस में एप्पल के निए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 से पर्दा उठ सकता है. इसके अलावा एप्पल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोडक्ट्स पर भी हर किसी की नजरें होंगी. इससे पहले iOS18 के फीचर्स के कई लीक्स सामने आ रहे हैं. ये नए फीचर्स ऐपल के यूजर्स की प्राइवेसी और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए तैयार किए गए हैं.
WWDC 2024 Apple iOS 18 Features: iOS 18 में फेस आईडी के जरिए लॉक होंगे ऐप्स
MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, iOS 18 में फेस आईडी के जरिए ऐप लॉकिंग फीचर शामिल किया जा सकता है. यह फीचर iOS यूजर्स को बिल्ट इन ऐप्स को फेस आईडी का इस्तेमाल करके लॉक करने की सुविधा देगा. इस फीचर के जरिए एप्पल यूजर्स अपने संवेदनशील ऐप्स,जैसे बैंकिंग, मैसेजिंग और फोटो ऐप्स को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान कर सकेंगे. अभी तक, फेस आईडी केवल डिवाइस को अनलॉक करने और कुछ ऐप्स में लॉगिन के लिए किया जाता था, लेकिन iOS 18 में यह सेफ्टी फीचर सभी ऐप्स पर होगा.
WWDC 2024 Apple iOS 18 Features: जोड़े जा सकते हैं होम स्क्रीन, डार्क मोड फीचर्स
एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, iOS 18 में होम स्क्रीन डार्क मोड का नया फीचर जोड़ा जा सकता है. यह फीचर यूजर्स को अपने होम स्क्रीन पर डार्क मोड का ऑप्शन देगा, जो खास तौर से रात के समय या कम रोशनी वाले वातावरण में इस्तेमाल के लिए बनाया गया है. डार्क मोड न केवल आंखों को आराम देने में मदद करता है, बल्कि यह बैटरी की खपत को भी कम करता है, जिससे डिवाइस की बैटरी लाइफ बढ़ जाती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iOS18 के अलावा iPadOS 18, Mac और WatchOS को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहा है. Apple एडवांस जेनरेटिव AI टेक्नोलॉजी के लिए OpenAI के साथ साझेदारी की घोषणा कर सकता है. एप्पल WWDC की शुरुआत भारतीय समयानुसार आज रात 10:30 बजे से शुरू होगी. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीम ऑफिशियल यूट्यूब चैनल, Apple.in वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल X पर की जाएगी.
03:56 PM IST