क्या आपको भी पार्टी के लिए डिस्कोथेक में जाना पसंद है? क्या आप भी म्यूजिक की जबरदस्त बीट पर थिरकना पसंद करते हैं? क्या आपको लाउड साउंड विद बेस एट्रैक्ट करती है? अगर हां. तो अब आप अपने घर को डिस्को में कन्वर्ट कर सकते हैं. दुनिया की सबसे किफायती फीचर फोन, एक्सेसरीज और टीवी बनाने वाली कंपनी डिटेल ने पार्टी लवर्स के लिए पेश किए हैं दो ट्रॉली स्पीकर्स. डिटेल थंप और डिटेल थंडर ट्रॉली स्पीकर. हम थंडर की बात करते हैं. दिखने में काफी हद तक दूसरे ट्रॉली स्पीकर जैसा ही हैं. लेकिन, यहां भी कंपनी ने अपनी पहचान के मुताबिक किफायती रेंज में ही ये स्पीकर बाजार में उतारा है. लेकिन, किफायती होने के साथ क्या ये ट्रॉली स्पीकर दमदार भी हैं?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैसा है लेकिन, इन चीजों पर खर्च ज्यादा करना आपको शायद पसंद नहीं आता. डिटेल ने इसी बात को ध्यान में रखा. जहां मार्केट में 30 हजार से लेकर 60 हजार या 1 लाख की रेंज के स्पीकर हैं. वहां, डिटेल थंडर ट्रॉली स्पीकर की कीमत सिर्फ 12999 रुपए है. किफायती और घर को पार्टी हॉल में तब्दील करने के लिए काफी है. 

कैसे हैं फीचर्स

थंडर 6.2Ω के साथ 70 आरएमएस और 100 आरएमएस आउटपुट पावर से लैस हैं. स्पीकर में 12V/7000 mAh बैटरी लगी हुई है. इसकी फ्रिक्वेंसी 40Hz~20KHz है. ट्रॉली स्पीकर में एफएम फ्रिक्वेंसी 87.50 – 108.00 Mhz और इनपुट 100-240V 50/60Hz है. वहीं, 80db के सिग्नल नॉयस और 45db की आइसोलेशन सेंसिटीविटी से भी लैस है. कीमत और फीचर तो आपने जान लिए अब शुरू करते हैं डिटेल थंडर का रिव्यू...

मोड बदलें, मूड नहीं...

ऑफिस से घर के बीच इसे ब्लूटूथ से कनेक्ट कर मध्धम आवाज़ में घर पहुंचा. सूटकेस की तरह निकाला और घर के अंदर दाखिल हुआ. अब इसकी टेस्टिंग की जरूरत थी. टेस्टिंग के लिए वापस ऑन किया. लेकिन, ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. क्योंकि, स्विच ऑन करने पर मोड दोबारा सेलेक्ट करना होता है. हालांकि, कुछ लोगों को शायद ये पसंद न आए. बार-बार कनेक्ट के बजाए ऑन करने पर खुद कनेक्ट होने का फीचर ज्यादा बेहतर होता. 

पार्टी करनी है पार्टी करेंगे...

खैर मोड सेलेक्ट हुआ. गाना बजाना शुरू किया. गुड न्यूज का सौदा खरा-सौदा खरा... बीट्स अच्छी निकली. बेस बढ़ाया फर्श घिसने की आवाज़ आने लगी. कंपन होने लगी. ज्यादा आवाज़ बढ़ाई, मजा तो आया लेकिन फ्लैट के हिसाब से कुछ ज्यादा हो गया. इससे ज्यादा आवाज़ बढ़ाने के लिए मैं सोच भी नहीं सका. पार्टी या किसी भी जश्न के लिए अच्छा है. लेकिन, कमरा स्पीकर बिल्कुल नहीं है. हालांकि, नए साल या होली जैसे त्योहार पर सोसायटी कम्पाउंड में बजाएंगे तो दोस्त भी नाचने पहुंच जाएंगे. वहीं, अगर सिर्फ घर के लिए देखें तो वहां हल्की आवाज में बजाना शायद आपको भी पसंद न आए. ट्रॉली स्पीकर मतलब साउंड इफेक्ट.

जेब पर बोझ नहीं

किफायती की बात तो हम कर चुके हैं. लेकिन, हकीकत यह है कि दूसरे ट्रॉली स्पीकर के मुकाबले इसमें खर्चा कम है. 13 हजार रुपए की कीमत में अगर ऐसा स्पीकर घर लाते हैं तो पड़ोसी जल उठेंगे. हालांकि, क्वालिटी के हिसाब से दूसरी कंपनियों के स्पीकर ज्यादा बेहतर साउंड करेंगे. लेकिन, 12-13 हजार खर्च करने वालों को ये भी पंसद आएगा.

पिकनिक में बड़ा धमाका

घर में ट्रॉली स्पीकर को तेज आवाज में नहीं बजा पाया. लेकिन, अब मौका था पिकनिक स्पॉट पर इसे बजाने का. बाहर पार्क में साउंड इफेक्ट ने मजा बांध दिया. क्योंकि, पिकनिक स्पॉट पर आवाज के लिए कोई रोकटोक नहीं थी. मैदानी इलाका होने से बेस जबरदस्त था. 

डिजाइन- भैया ये स्पीकर है सूटकेस

डिजाइन को लेकर मैं काफी संतुष्ट हूं. जैसा कि मैंने फील किया कि इसका डिजाइन मुझे आकर्षित करने के लिए काफी था. पहली नजर में मुझे इसका डिजाइन काफी पसंद आया. इस समय भी मुझे इसका डिजाइन काफी आकर्षक लग रहा है. एक सूटकेस जैसे लगता है. सोसायटी के गार्ड ने पूछा भी, भैया ये सूटकेस है या स्पीकर.

दिखने में लगेगा बहुत महंगा

अच्छा ग्राउंड बेस है, स्पीकर को हैंडल करना आसान है. कैस्टर व्हील इसे कहीं भी ले जाने में मदद करते हैं. ज्यादातर फंक्शन फ्रंट में दिए हैं. ऑपरेट करना भी काफी आसान है. कुल मिलाकर दिखने में किसी को भी लगेगा कि ये बहुत महंगा आइटम हो सकता है. डिजाइन और लुक्स प्रमियम लगते हैं. सबसे अच्छी बात है, बड़ा होने के बाद भी लाइटवेट है. कुल मिलाकर मैं पाया कि साउंड क्वालिटी ठीकठाक है. ऑपरेट करने वाले बटन में कुछ बदलाव किया जा सकता था. बैक में इस्तेमाल की गई प्लास्टिक काफी साधारण है. FM रेडियो को सेलेक्ट करने में शायद थोड़ी मेहनत लगे.

चार्ज करके रखना

डिटेल थंडर स्पीकर की बैटरी आपके जश्न को थोड़ा फीका कर सकती है. दरअसल, सबकुछ अच्छा होने के बावजूद अगर आपको बिना कनेक्टर के कहीं स्पीकर चलाना है तो बैटरी थोड़ा जल्दी डिस्चार्ज होती है. लेकिन, दूसरे ब्रांड की तुलना में कीमत के मुकाबले बैटरी की क्षमता ठिकठाक है. क्योंकि, दूसरे ब्रांड के यही ट्रॉली स्पीकर कीमत के मामले में डिटेल से कहीं ज्यादा है. हां, अगर मजा फीका नहीं करना चाहते तो अडैप्टर के साथ चलाइये और पार्टी चालू रखिए.

डिटेल्स स्पेसिफिकेशन

Specifications

Model

Thunder

Output Power

100RMS

Impedance

6.2Ω

Frequency Response

40Hz~20KHz

S/N Ratio

90dB±2dB

Drive Unit

12”+3”

FM Frequency

87.50-108Mhz

Input 

110-240V 50/60Hz

Battery 

12V/7000 mAh

Connection option

2 Wireless Mic

Port

1 Guitar + 2 Additional Wired MIc

SD Card

1

USB

2

मुझे कैसा लगा...

मैं अगर फाइनल रिव्यू दूं तो पैसे के लिहाज से यह एकदम फिट स्पीकर हैं. आपका खर्चा तो कम होगा ही. साथ ही पड़ोसी भी चर्चा करेंगे की क्या आइटम लाए हैं. क्योंकि, बाजार में दूसरे ब्रांड या कंपनी के ट्रॉली स्पीकर के लिए आपको जेब ढीली करनी पड़ सकती है. लेकिन, डिटेल ट्रॉली स्पीकर इस कीमत में इन फीचर्स के साथ आपके बजट में हिट हो सकते हैं.