दिल्ली में बढ़ते कोरोना मरीजों (Corona patient) को इलाज के दौरान कोई परेशानी न हो, इसके लिए दिल्ली सरकार ने कई ऑनलाइन सर्विस शुरू की हैं. अब दिल्लीवासी घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से यह पता लगा सकते हैं कि किस हॉस्पिटल में कितने बिस्तर खाली हैं या फिर किन-किन हॉस्पिटल में वेंटिलेटर या ऑक्सीजन की सुविधा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज मीडिया के सामने ये ऑनलाइन सर्विस शुरू कीं. इनमें एक ऐप, हेल्पलाइन नंबर, व्हाट्सऐप नंबर और वेबसाइट जारी की गई है. 

ऐप और हेल्पलाइन नंबर पर मिलेगी जानकारी

दिल्ली सरकार ने  'Delhi Corona' मोबाइल ऐप ( Mobile App) लॉन्च किया है. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप को खोलने के बाद आपके सामने दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों की लिस्ट खुल जाएगी. इस लिस्ट में हॉस्पिटल के साथ बिस्तर और खाली बिस्तरों की संख्या, उपलब्ध वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडरों की संख्या के बारे में पता चल जाएगा. हॉस्पिटलों के बारे में ताजा जानकारी के लिए इस ऐप को दिन में दो बार, सुबह 10 बजे और शाम 6 बजे अपडेट करना होगा. 

कोविड अस्पतालों की ताजा जानकारी व्हाट्सऐप नंबर 8800-07722 और हेल्पलाइन नंबर 1031 पर मैसेज करके हासिल की जा सकती है. दिल्ली सरकार की वेबसाइट delhifightscorona.in/beds से भी कोरोना के इलाज के लिए अस्पतालों में बिस्तर समेत अन्य सुविधाओं के बारे में पता लगाया जा सकता है. 

 

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बाद भी मरीजों के इलाज का पूरा इंतजाम है. राजधानी के अस्पतालों में बिस्तर, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई कमी नहीं है.

उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए इस समय 6731 बिस्तर हैं और हॉस्पिटलों में 2600 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. इस तरह दिल्ली में इस समय 4131 बिस्तर कोरोना मरीजों के लिए खाली हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

हॉस्पिटल भर्ती करने से माना कर दें तो

मुख्यमंत्री ने बताया कि बिस्तर खाली होने के बाद भी अगर कोई हॉस्पिटल मरीज को भर्ती करने से इनकार करता है तो इसकी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1031 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. और इस हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.