World EV Day: आज वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल डे के मौके पर हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपने इलेक्ट्रिक कार खरीद ली है और आपको चार्जिंग स्टेशन ढूंढने में परेशानी हो रही है तो एक ऐप आपकी मदद कर सकती है. दरअसल, मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर काफी बढ़ावा दिया जा रहा है. अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग भी बढ़ रही है और पेट्रोल-डीजल की कार बनाने वाली कंपनियां ईवी की ओर रुख कर रही है. हालांकि ईवी इकोसिस्टम में अभी काफी काम बाकी है. इलेक्ट्रिक कार को चलाने के लिए चार्जिंग स्टेशन का होना बहुत जरूरी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोटे तौर पर देखा जाए तो हर इलेक्ट्रिक व्हीकल एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप के साथ आता है, जो आपको नजदीकी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी देता है. लेकिन ईवी प्लग्स एक ऐसा ऐप लेकर आया है, जो कारचालकों को आसपास के सभी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी सेकेंड्स में देगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए किया पेश

बता दें कि ईवी प्लग्स (EV Plugs) ने हाल ही में इस ऐप को लॉन्च किया है. यहां आपको 1000 वेरिफाइड लिस्टिंग के साथ टिप्स भी मिलते हैं. यानी अब आप इस ऐप का इस्तेमाल करके दूसरे फीचर्स का मजा ले सकते हैं. इस ऐप को आप www.evplugs.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं, नहीं तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. ईवी प्लग्स की स्थापना इसी साल मनीष नारंग, कपिल नारंग और अश्विनी अरोड़ा ने की थी.  

कैसे करता है काम?

  • इस ऐप को पहले डाउनलोड करें और इंस्टॉल करने के बाद इसे GS एक्सेस दे दें 
  • इसके बाद ऐप को बताएं कि आप कार या बाइक के लिए EV चार्जर ढूंढ रहे हैं
  • आप उस ब्रैंड या वाहन को भी चुन सकते हैं, जिसके लिए EV चार्जर ढूंढ रहे हैं
  • इसके बाद ऐप आपको सभी नजदीकी ईवी चार्जिंग स्टेशन की पूरी लिस्ट दिखा देगा
  • आप इस ऐप की मदद से उन स्टेशन तक नेविगेट भी कर सकते हैं

नए वेंचर के लॉन्च पर मनीष नारंग ने कहा कि बाजार सभी कैटेगरी (2 व्हीलर, 3 व्हीलर और 4 व्हीलर या एचएमवी) और डिफॉल्ट रूप से ईवी चार्जिंग स्टेशन से भर जाएगा. नारंग का कहना है कि ईवी प्लग्स ऐप मूल रूप से ईवी चलाने वाले लोगों को संबोधित करती है. इसके अलावा कंपनी रीयल टाइम में लिस्टिंग को अपडेट करती रहेगी.