Buy Now Pay Later: मौजूदा समय में ऑनलाइन शॉपिंग करना आम बात है. जिस किसी के पास भी स्मार्टफोन (Smartphone) है, वो ऑनाइन शॉपिंग तो करता ही होगा. वहीं अमेजॉन, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट जैसी सुविधाजनक वेबसाइट्स ने भी लोगों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) को बहुत आसान बना दिया है. ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ये वेबसाइट्स अलग अलग तरह की स्कीम्स लेकर आती रहती हैं, जिसमें Buy Now Pay Later की सुविधा भी शामिल है. मौजूदा समय में कई वेबसाइट्स ये सुविधा लेकर आई हैं, जिसके मदद से कस्टमर आसानी से खरीदारी कर सकता है. 

Amazon की पे लेटर सुविधा 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना महामारी के कारण ज्यादातर लोगों के हाथ तंग हैं लेकिन इमरजेंसी में कुछ ना कुछ खरीदारी हो ही जाती है. ऐसे में अमेजॉन अपने कस्टमर्स के लिए पे लेटर (Pay Later) की सुविधा लेकर आया है. ये 'बाय नाउ पे लेटर' (Buy Now Pay Later) की तर्ज पर शुरू किया गया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इस स्कीम के तहत अमेजॉन पर 60 हजार रुपए की क्रेडिट लिमिट मिलती है. इस लिमिट के तहत किसी भी सामान की शॉपिंग की जा सकती है और इसे बाद में आसानी से पे किया जा सकता है. इस सुविधा के जरिए आप रिचार्ज और बिल का भुगतान (Bill Payment) भी कर सकते हैं. 

नहीं देना होगा ब्याज

अमेजॉन अपने ग्राहकों को बिना ब्याज के इस स्कीम का लाभ उठाने की सुविधा देता है. वहीं यूजर्स चाहे तो EMI के जरिए भी अपनी राशि का भुगतान कर सकते हैं. हालांकि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 23 होनी चाहिए. 

ऐसे करें अकाउंट एक्टिवेट

  • इसके लिए सबसे पहले Amazon Pay पर जाएं
  • अब Amazon Pay Later के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • Get Started पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें
  • Activate in 60 Seconds पर क्लिक करें
  • KYC के लिए मांगे गए डॉक्यूमेंट्स दें
  • PAN कार्ड की आखिरी डिजिट अपलोड करनी होगी
  • Verification के बाद क्रेडिट लिमिट दे दी जाएगी