भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों के लिए कोविड सहायता (Covid Relief) से जुड़ी एक नयी पहल शुरू की हैं. इसके साथ ही भारती एयरटेल उन कंपनियों की बढ़ती लिस्ट में शामिल हो गयी जिन्होंने महामारी की दूसरी लहर के बीच लोगों की मदद के लिए अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग तरह की सुविधाएं शुरू की हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूरसंचार कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने आसान पहुंच वाले कोविड सहायता संसाधनों और संबंधित सूचना को एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) के एक्सप्लोर सेक्शन में इंटीग्रेट किया है. यूजर्स को ऐप का लेटेस्ट वर्जव डाउनलोड करने के बाद एक्सप्लोर सेक्शन में जाकर कोविड सपोर्ट बैनर पर क्लिक करना होगा.

बयान में कहा गया, कोविड एसओएस (जीवन बचाने की गुहार का संदेश) दवाओं, ऑक्सीजन, प्लाज्मा दानकर्ताओं, एंबुलेंस, अस्पताल के बेड और जांच केंद्रों जैसी जरूरी आपूर्तियों के लिए वेरीफाई और अपडेट कांटेक्ट को जमा करता है.

कुछ क्लिक के साथ यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को इन सेवा प्रदाताओं/संसाधनों से जोड़ देता है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करता है कि यह आंकड़ा हासिल करने के लिए यूजर्स को अपना कीमती समय बर्बाद न करना पड़े. कंपनी ने बताया कि 'कोविड एसओएस' पर उपलब्ध सूचना एयरटेल की टीमों द्वारा सत्यापित सूचना है. बयान के अनुसार, एयरटेल थैंक्स ऐप के यूजर्स इस ऐप के जरिए अपने और अपने प्रियजनों के लिए टीका लगवाने का स्लॉट भी बुक कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें